UPSESSB Shikshak Bharti : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की
100 दिन की कार्ययोजना में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के
लिए नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करना शामिल नहीं है। चयन बोर्ड की
ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव में प्रधानाचार्यों की पुरानी भर्ती पूरी
करने और पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान करना है।
- राज्य सरकार यूपी होमगार्ड में 20 % पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी
- यूपी : टीजीटी-पीजीटी के 27 हजार पदों पर भर्ती विज्ञापन के लिए उठी आवाज
- अच्छी खबर : शिक्षकों को इलाज के लिए मिलेंगे 2.5 लाख
- परिषदीय स्कूलों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी पढ़ाई
प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के 632 पदों और प्रधानाचार्य भर्ती 2011 के कानपुर
मंडल का चयन परिणाम घोषित होने से एडेड कॉलेजों में लंबे समय से रिक्त
पदों पर नियमित प्रधानाचार्य मिल सकेंगे। इसके अलावा प्रशिक्षित स्नातक
(टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 में चयनित लेकिन किन्हीं कारणों
से आवंटित संस्था में कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाने वाले चयनित अभ्यर्थियों
का समायोजन किया जाएगा।
इसके अलावा तीन से 20 दिसंबर 2021 तक प्राप्त ऑनलाइन अधियाचन (रिक्त पदों की सूचना) का सत्यापन अगले 100 दिन में कराया जाएगा ताकि चयन के बाद अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने में समस्या न हो। चयन बोर्ड को शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के 7268 पदों का अधियाचन मिला है।
एडेड कॉलेजों में कितने पद खाली:
● 4500 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) या सहायक अध्यापक
● 850 प्रवक्ता (पीजीटी)
● 465 प्रधानाचार्य
● 1453 प्रधानाचार्य (2019 में प्राप्त)
● 7268 योग
- BSA ने 85 शिक्षको एवं शिक्षामित्रों से मांगा जवाब- जानिए क्या है मामला
- UPTET का रिजल्ट हो चुका है जारी, जाने- कितने हजार शिक्षकों के पदों में हो सकती है भर्तियां
- बेसिक में गलत जिला आवंटन में तीन साल से उलझे दो हजार से अधिक शिक्षक
- ईपीएफओ का आदेश, सभी शिक्षामित्रों का काटें पीएफ
- भर्तियों पर बढ़ा विवाद अभ्यर्थी हो रहे परेशान: कई भर्तियों का मामला पहुंचा है कोर्ट, आयोग को नियम में बदलाव करना पड़ा, इससे भर्ती प्रक्रिया लंबी खिंची