शिक्षा मित्र, अनुदेशक घर-घर जाकर बच्चों को चिह्नित करेंगे और उनका नामांकन कराएंगे।

मुजफ्फरनगर। बीएमए  बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA मायाराम और जिला समन्वयक रमेंद्र मलिक समेत बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag की टीम शहाबुद्दीन पुर रोड पर अनुज ब्रिक्स फील्ड के निकट डेरा बस्ती में पहुंचीं। यहां आउट ऑफ स्कूल नौ बच्चों को चिह्नित किया गया।बीएसए BSA ने इनके परिजनों को समझाया कि शिक्षा shiksha बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है। 
पढा-लिखा बच्चा जीवन में आगे बढ़ता है। उन्होंने सभी नौ बच्चों का एडमिशन Admission परिषदीय विद्यालय prathmik vidyalaya शहाबुद्दीनपुर में कराने के निर्देश दिए। इन बच्चों में एक छह साल Years की रेनू नाम की बच्ची मूक बधिर मिली है।





 
इस बच्ची को शिक्षा विभाग shiksha vibhag की तरफ से विशेष शिक्षा तथा मूक बधिर उपकरण दिए जाएंगे।



बीएसए BSA मायाराम बेसिक शिक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों और शिक्षकों teachers को निर्देश दिए हैं कि 30 अप्रैल April तक एक भी बच्चा बिना स्कूल छूटना नहीं चाहिए। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। हाउस होल्ड सर्वे में सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक घर-घर जाकर बच्चों को चिह्नित करेंगे और उनका नामांकन कराएंगे।