मुजफ्फरनगर। बीएमए बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA मायाराम और जिला समन्वयक रमेंद्र मलिक समेत बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag की टीम शहाबुद्दीन पुर रोड पर अनुज ब्रिक्स फील्ड के निकट डेरा बस्ती में पहुंचीं। यहां आउट ऑफ स्कूल नौ बच्चों को चिह्नित किया गया।बीएसए BSA ने इनके परिजनों को समझाया कि शिक्षा shiksha बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है।
- नया आयोग हाशिए पर, चयन बोर्ड करेगा भर्तियां: अब होंगी ये भर्तियां
- शिक्षकों-प्रधानाचार्यों के 7268 पद मिले रिक्त, 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल हुई यह भर्ती
- UP Police 9534 एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 अप्रैल से
- पीसीएस-2022 के लिए एक पद पर 2420 दावेदार
- नियुक्ति में आरक्षण से इन्कार पर पुनर्विचार करने का हाई कोर्ट ने दिया निर्देश
पढा-लिखा बच्चा जीवन में आगे बढ़ता है। उन्होंने सभी नौ बच्चों का एडमिशन Admission परिषदीय विद्यालय prathmik vidyalaya शहाबुद्दीनपुर में कराने के निर्देश दिए। इन बच्चों में एक छह साल Years की रेनू नाम की बच्ची मूक बधिर मिली है।
इस बच्ची को शिक्षा विभाग shiksha vibhag की तरफ से विशेष शिक्षा तथा मूक बधिर उपकरण दिए जाएंगे।
- सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश से मिले 6800 अभ्यर्थी
- निर्धारित समय तक दफ्तर में कार्मिक रहें उपस्थित, अभी नहीं हो रहा पालन: मुख्य सचिव
- सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के पदों पर दिव्यांगों के लिए आरक्षण की नई व्यवस्था लागू
- सौ दिन में ही स्वरोजगार के बड़े द्वार खोलेगी योगी सरकार
- शिक्षा विभाग में वरीयता के आधार पर होंगे तबादले
बीएसए BSA मायाराम बेसिक शिक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों और शिक्षकों teachers को निर्देश दिए हैं कि 30 अप्रैल April तक एक भी बच्चा बिना स्कूल छूटना नहीं चाहिए। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। हाउस होल्ड सर्वे में सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक घर-घर जाकर बच्चों को चिह्नित करेंगे और उनका नामांकन कराएंगे।
0 Comments