शिक्षक को प्रताड़ित करने वाले आरोपी बीईओ पर कार्रवाई, जानें क्या है मामला

एटा जलेर क्षेत्र के एक सहायक अध्यापक को अवैध वसूली के लिए प्रताड़ित करने के आरोपी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) पर कार्रवाई की गई है। उन बीएसए कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि एक आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया है।




नगला गडरिया के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक सतीश कुमार ने विभागीय काट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें बताया कि शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार द्वारा बार-बार उन पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने चेतावनी



भी लिखी थी कि सोमवार को तहसील मुख्यालय पर अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करूंगा। मामला उछलने के बाद बीएसए ने जांच बैठा दी थी। शनिवार को उन्होंने जांच होने तक के लिए बीईओ को अपने कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर अवागढ़ के बीईओ को अतिरिक्त प्रभार दिया है। पोस्ट में एक नाम हरीबाबू शर्मा का भी आया था। बीएसए ने बताया कि का प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी के प्रधानाध्यापक हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।