एटा जलेर क्षेत्र के एक सहायक अध्यापक को अवैध वसूली के लिए प्रताड़ित करने के आरोपी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) पर कार्रवाई की गई है। उन बीएसए कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि एक आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया है।
- सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश से मिले 6800 अभ्यर्थी
- निर्धारित समय तक दफ्तर में कार्मिक रहें उपस्थित, अभी नहीं हो रहा पालन: मुख्य सचिव
- सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के पदों पर दिव्यांगों के लिए आरक्षण की नई व्यवस्था लागू
- सौ दिन में ही स्वरोजगार के बड़े द्वार खोलेगी योगी सरकार
- शिक्षा विभाग में वरीयता के आधार पर होंगे तबादले
नगला गडरिया के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक सतीश कुमार ने विभागीय काट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें बताया कि शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार द्वारा बार-बार उन पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने चेतावनी
- शिक्षा मित्र माहवार उपस्थिति प्रपत्र तारीख 1 से 31 तक, देखें और डाउनलोड करें,निचे क्लिक करें
- केन्द्रीय कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, एक मई को खाते में आएंगे इतने रुपए, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोत्तरी
- कम हो जाएंगे प्रधानाध्यापक के पद,कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों में नहीं होगा प्रधानाध्यापक का पद
- झटका: सौ दिन की कार्ययोजना में शिक्षक भर्ती शामिल नहीं, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बनाया कार्यक्रम,एडेड कॉलेजों में इतने पद हैं खाली
भी लिखी थी कि सोमवार को तहसील मुख्यालय पर अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करूंगा। मामला उछलने के बाद बीएसए ने जांच बैठा दी थी। शनिवार को उन्होंने जांच होने तक के लिए बीईओ को अपने कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर अवागढ़ के बीईओ को अतिरिक्त प्रभार दिया है। पोस्ट में एक नाम हरीबाबू शर्मा का भी आया था। बीएसए ने बताया कि का प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी के प्रधानाध्यापक हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
0 Comments