डीएलएड (बीटीसी) परीक्षा वर्ष-2022 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 11 मई, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 25 से 27 अप्रैल, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 28 अप्रैल से दो मई और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चार से छह मई तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लिए तकरीबन 25 हजार और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 1.25 लाख प्रशिक्षु पंजीकृत हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जारी परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है-
- बीएसए ने वेतन सहित पेंशन रोकते हुए मांगी जांच रिपोर्ट, जाने पूरा मामला
- सम्मानित शिक्षक/अनुदेशक/शिक्षामित्र ध्यान दें :- अप्रैल माह की 25 तारीख को सरल ऐप्स के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक आकलन की प्रक्रिया संपन्न कराएं जाने के संबंध में आदेश
- हनीट्रैप: सेवानिवृत्त शिक्षक को निर्वस्त्र कर बनाया अश्लील वीडियो, दो महिलाएं समेत चार आरोपी गिरफ्तार
- बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का ब्लॉक से ब्लॉक स्थानांतरण के संबंध में ज्ञापन
प्रथम सेमेस्टर- प्रथम प्रश्नपत्र बाल विकास की परीक्षा नौ मई को सुबह 10 से अपराह्न 12 बजे, द्वितीय प्रश्नपत्र शिक्षण अधिगम के सिद्धांत की परीक्षा नौ मई को अपराह्न 1.30 से 3.30 बजे, तीसरे प्रश्नपत्र विज्ञान की 10 मई को सुबह 10 से 11, चौथे प्रश्नपत्र गणित की 10 मई को सुबह 11.30 से अपराह्न 12.30, पांचवें प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन की 10 मई को अपराह्न दो से चार, छठवें प्रश्नपत्र हिंदी की 11 मई को सुबह 10 से 11, सातवें प्रश्नपत्र संस्कृत/उर्दू की 11 मई को सुबह 11.30 से अपराह्न 12.30 और आठवें प्रश्नपत्र कंप्यूटर की परीक्षा 11 मई को अपराह्न दो से तीन बजे तक होगी।
द्वितीय सेमेस्टर- प्रथम प्रश्नपत्र वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा की परीक्षा 25 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 12, द्वितीय प्रश्नपत्र प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास की परीक्षा 25 अप्रैल को अपराह्न 1.30 से 3.30, तीसरे प्रश्नपत्र विज्ञान की 26 अप्रैल को सुबह 10 से 11, चौथे प्रश्नपत्र गणित की 26 अप्रैल को सुबह 11.30 से अपराह्न 12.30, पांचवें प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन की 26 अप्रैल को अपराह्न दो से चार, छठवें प्रश्नपत्र हिंदी की 27 अप्रैल को सुबह 10 से 11 और सातवें प्रश्नपत्र अंग्रेजी की परीक्षा 27 अप्रैल को सुबह 11.30 से अपराह्न 12.30 बजे तक होगी।
- कर्मचारियों को झटका : कोरोना काल में रोकी गई महंगाई भत्ते की पिछली तीन किस्त जारी करने से केंद्र सरकार का इनकार
- चयन बोर्ड को मिले 7200 पदों के अधियाचन, एडेड माध्यमिक विद्यालयों के रिक्त पदों में प्रधानाचार्य, टीजीटी, पीजीटी शामिल
- दस लाख रुपये हो सकता है ओबीसी आरक्षण के लिए क्रीमीलेयर का दायरा
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग वर्षों से जला रहा कीमती कागज
- जांच में अनुपस्थित मिलीं शिक्षामित्र, काटा मानदेय
तृतीय सेमेस्टर- प्रथम प्रश्नपत्र शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार की परीक्षा 28 अप्रैल को सुबह 10 से अपराह्न 12 बजे, द्वितीय प्रश्नपत्र समावेशी शिक्षा की परीक्षा 28 अप्रैल को अपराह्न 1.30 से 3.30 बजे, तीसरे प्रश्नपत्र विज्ञान की 30 अप्रैल को सुबह 10 से 11, चौथे प्रश्नपत्र गणित की 30 अप्रैल को सुबह 11.30 से अपराह्न 12.30, पांचवें प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन की 30 अप्रैल को अपराह्न दो से चार, छठवें प्रश्नपत्र हिंदी की दो मई को सुबह 10 से 11, सातवें प्रश्नपत्र संस्कृत/उर्दू की दो मई को सुबह 11.30 से अपराह्न 12.30 और आठवें प्रश्नपत्र कंप्यूटर की परीक्षा दो मई को अपराह्न दो से तीन बजे तक होगी।
चतुर्थ सेमेस्टर- प्रथम प्रश्नपत्र आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन-लेखन क्षमता का विकास की परीक्षा चार मई को सुबह 10 से अपराह्न 12 बजे, दूसरे प्रश्नपत्र शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन की परीक्षा चार मई को अपराह्न 1.30 से 3.30, तीसरे प्रश्नपत्र विज्ञान की पांच मई को सुबह 10 से 11, चौथे प्रश्नपत्र गणित की पांच मई को सुबह 11.30 से अपराह्न 12.30, पांचवें प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन की पांच मई को अपराह्न दो से चार, छठवें प्रश्नपत्र हिंदी की छह मई को सुबह 10 से 11, सातवें प्रश्नपत्र अंग्रेजी की छह मई को सुबह 11.30 से अपराह्न 12.30 और आठवें प्रश्नपत्र शांति शिक्षा एवं सतत विकास की परीक्षा छह मई को अपराह्न दो से 3.30 बजे तक होगी।