लखनऊ, । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन कर्मशाला अनुदेशक मोल्डिंग फाउंड्री के 11 और अनुदेशक लौहकला के 31 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
अनुदेशक मोल्डिंग फाउंड्री के लिए 20 दिसंबर को साक्षात्कार होगा। पहली पाली 10 बजे और दूसरी पाली का साक्षात्कार 1.30 बजे से शुरू होगा। दोनों पालियों में 33-33 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 67.18 और अनुसूचित जाति वर्ग का 57.97 प्रतिशत है।
अनुदेशक लौहकला के लिए साक्षात्कार 21 दिसंबर को होगा। पहली पाली में 40 और दूसरी पाली में 39 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 65.64, अनुसूचित जाति 57.97 और अन्य पिछड़ा वर्ग का 65.64 प्रतिशत है। साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने के लिए शुल्क देना होगा। अनारक्षित वर्ग व ओबीसी को 60 और एससी वर्ग को 20 रुपये देना होगा।
0 Comments