लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की चल रही तबादला प्रक्रिया को लेकर विभाग ने तकनीकी समस्या के समाधान की बात कही है। विभाग ने कहा है कि तकनीकी दिक्कत के समाधान के लिए बीएसए को अधिकृत
किया गया है। शिक्षक अपने डाटा में बीएसए से आवश्यक संशोधन कराकर 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, जिले में शिक्षकों के परस्पर तबादलेऔर एक से दूसरे जिले में तबादले की प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कत आ रही थी। डाटा में भी समस्या थी। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने यह निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि आवेदन में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। बीएसए डाटा संशोधन के लिए अधिकृत किया गया है। जल्द ही एक से दूसरे जिले में परस्पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
0 Comments