प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) और प्रवक्ता की नई भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को अन्य कैटेगरी की तरह आयु सीमा में छूट देने और कोरोना काल में ओवरएज होने वाले छात्रों को आयु सीमा में कम से कम पांच वर्ष की छूट देने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा का कहना है कि आयोग को पांच हजार से अधिक रिक्त पदों की सूचना मिल चुकी है। नया विज्ञापन जारी करने में देरी पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
0 Comments