लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए 15 जून से 5 जुलाई तक आवेदन लेगा। इसमें किसी तरह का संशोधन 12 जुलाई तक किया जा सकेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन http//upsssc.gov.in पर किए जा सकेंगे।
Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को बताया कि आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) वाले पात्र होंगे। ये पद महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अधीन हैं। सभी वर्गों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
कुल पदों में अनाक्षित वर्ग के 153, अनुसूचित जाति 80, अन्य पिछड़ा वर्ग 103 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 38 हैं। उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय एक्सरे में डिप्लोमा या उक्त संकाय द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता वाले पात्र होंगे। भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे
0 Comments