लखनऊ। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का नामांकन 20 जनवरी से शुरू होगा। गरीब बच्चों की नामांकन की यह प्रक्रिया चार चरणों में आगामी सात जुलाई तक चलेगी।
मंगलवार को इस बारे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक हुई जिसमें इस साल भी अनिवार्य रूप से बच्चों के दाखिले के लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय किया गया। यह भी तय किया गया कि प्रत्येक ब्लाक में एक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाए जबकि डीएम, सीडीओ, बीएसए तथा बीईओ के दफ्तरों में इसके लिए बकायदा हेल्प डेस्क बनाई जाए। इसके माध्यम से लोगों को मदद दी जाए।