जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। शीतकालीन अवकाश में 77 स्कूलों के शिक्षक दायित्व निर्वहन में लापरवाह बने रहे। इससे राज्य स्तरीय समीक्षा में जनपद की किरकिरी हुई है। इनमें सबसे ज्यादा स्कूल निगोही ब्लाक के हैं, जबकि सबसे कम सिंधौली, पुवायां तथा खुटार ब्लाक के स्कूल शामिल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सम्बंधित स्कूलों के सभी 208 शिक्षकों का वेतन रोककर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।
डिजिटिलाइजेशन के बाद शिक्षकों को स्कूलो के डाटाबेस पोर्टल यूडायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफार्मेशन सिस्टम फार एजुकेशन) पर स्कूल की लागिन आइडी से विद्यार्थियों की प्रोफाइल को अपडेट करना पड़ता है। इससे देश दुनिया के किसी भी कोने से संबंधित विद्यालय में विद्यार्थियों की पंजीयन के साथ पूरा विवरण लिया जा सकता है।
मंगलवार को राज्य स्तर पर हुई समीक्षा में जिले के 77 स्कूल ऐसे मिले, जिनके विद्यार्थियों की प्रोफाइल को अपडेट (अद्यतन) नहीं किया गया। मुख्यालय से ऐसे विद्यालयों की सूची भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है इनमें सबसे ज्यादा निगोही के 23 स्कूल शामिल है।
सिंधौली में प्राथमिक विद्यालय मियांपुर,खुटार में कम्पोजिट स्कूल कन्या,पुवायां में प्राथमिक स्कूल बनियानी का नाम भी शामिल है। जैतीपुर, भावलखेड़ा ब्लाक के तीन- तीन, तिलहर के नौ, कटरा खुदागंज के सात, कांट के 11, मिर्जापुर के 12 तथा मदनापुर ब्लाक के छह स्कूलों के शिक्षकों ने स्टूडेंट प्रोफाइल को अपडेट नहीं किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने सम्बंधित सभी स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन रोक दिया है।
0 Comments