Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएलओ बने शिक्षकों व एआरपी का मांगा पारस्परिक स्थानांतरण

 प्रयागराजः बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए तालमेल (पेयर) बनाए जाने के क्रम में स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इसमें शर्तें लगा दीं।

अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय से भिन्न विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका से तालमेल बने होने के बावजूद कार्यमुक्त करने से पहले तो रोक दिया, फिर आदेश संशोधित कर कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश जारी कर दिए। इसके अलावा अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं निर्वाचन कार्य के लिए बीएलओ बने शिक्षक/शिक्षिकाओं का पारस्परिक स्थानांतरण रोकने के निर्देश दिए हैं। इन रुके मामलों में पारस्परिक स्थानांतरण करने की मांग को लेकर बुधवार को बीटीसी शिक्षक संघ परिषद सचिव से लखनऊ में




मिलेगा। प्रदेश में कुल 20752 शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने पारस्परिक स्थानांतरण के लिए परिषद सचिव के निर्देश पर तालमेल (पेयर) बनाए थे।

इस क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने 11 से 13 जनवरी के मध्य इन शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश सभी बीएसए को दिए थे। इसके तहत प्रक्रिया शुरू होने के अगले दिन यानी 12 जनवरी को इसमें कुछ प्रतिबंध लगा दिए। इसमें एआरपी, बीएलओ तथा अंग्रेजी माध्यम से भिन्न विद्यालय के शिक्षकों से तालमेल बनाए शिक्षक/ शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त किए जाने से रोकने का आदेश कर दिया। इसमें से अंग्रेजी माध्यम वाले बिंदु पर आदेश संशोधित कर पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अन्य के मामले में उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने पारस्परिक स्थानांतरण देने की मांग की है

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts