Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी बोर्ड परीक्षा: नियम में हुआ बड़ा बदलाव, विषय शिक्षक की ड्यूटी कमरे के साथ अब निरीक्षण दस्ते में भी नहीं

 प्रदेश में 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। विभाग की ओर से इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी करने के साथ सख्ती भी बरती जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि जिस विषय की परीक्षा होगी, उस दिन उस विषय के शिक्षकों की आंतरिक निरीक्षण दस्ते में ड्यूटी नहीं लगेगी।



विभाग की ओर से सभी डीआईओएस को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले ही परीक्षार्थी की सघन जांच के लिए शिक्षकों के दस्ते का गठन किया जाए। परीक्षा केंद्रों के लिए गठित आंतरिक निरीक्षण दल में एक महिला शिक्षिका समेत तीन सदस्य होंगे। पुरुष सदस्य की ओर से बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी नहीं की जाएगी।


बोर्ड परीक्षा अवधि तक सभी केंद्र अधीक्षकों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं। वह इसका प्रयोग करते हुए परीक्षा को नकलविहीन व निर्विघ्न तरीके से आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। वहीं इस साल पहली बार माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी क्षेत्रीय केंद्रों में भी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। इन क्षेत्रीय केंद्रों से अपने संबंधित जिलों के केंद्र की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। जबकि प्रयागराज व लखनऊ स्थित निदेशालय से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts