Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेमेल तालमेल के परिषदीय शिक्षकों का तबादला रुका, इन पर लगाई गई रोक

 प्रयागराजः जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए तालमेल (पेयर) बनाए बेसिक शिक्षा परिषद के 20,752 शिक्षिकाओं में से अधिकांश की उम्मीद कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया के बीच टूट गई।

तालमेल बनाए इन शिक्षक-शिक्षिकाओं का सत्यापन कार्य पूर्ण होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 11 से 13 जनवरी के मध्य कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए थे। यह प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन परिषद सचिव ने नया आदेश जारी कर दिया। इसमें बताया है कि कुछ जिलों से मार्गदर्शन मांगने पर सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि अन्य माध्यम के विद्यालय के शिक्षकों से तालमेल बनाने वाले अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। इसी तरह कुछ और को भी कार्यमुक्त न करने के


निर्देश दिए हैं। परिषद सचिव ने 12 जनवरी को जारी अपने नए आदेश में बताया है कि कुछ बीएसए ने पारस्परिक अंतः जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में बीएलओ ड्यूटी में लगे शिक्षक/शिक्षिकाओं, अकादमिक रिसोर्स पर्सन, अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा प्रसूति मातृत्व अवकाश पर गई शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराए जाने के संबंध में मार्गदर्शन मांगा था। इस क्रम में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बीएलओ निर्वाचन कार्य के निर्वहन में लगे शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में कार्यरत उन शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा, जिन्होंने अंग्रेजी माध्यम से भिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका से पेयर बनाया है। इसके अलावा ऐसे शिक्षक/ शिक्षिका भी कार्यमुक्त नहीं किए जाएंगे, जो अकादमिक रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्यरत हैं और अन्य शिक्षक/शिक्षिका के साथ तालमेल बनाए हैं। साथ ही छात्र- छात्राओं के शैक्षिक हित को ध्यान में रखते हुए अवकाश पर गए या निलंबित शिक्षक/

शिक्षिका को भी कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों ने नाराजगी जताकहा है कि यह प्रतिबंध उस समय स्पष्ट किया जाना चाहिए, जब पेयर बनाने के निर्देश दिए गए थे। सत्यापन की प्रक्रिया भी अधिकारियों ने पूरी की, कोई जानकारी नहीं दी गई। अब कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण की कार्यवाही पूर्णता की ओर होने पर पाबंदियां लगाना अन्याय है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts