UPTET Live News

अंतः जनपदीय समायोजन एक्सप्रेस👉 शून्य नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस तथा डेफिसिट सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापक का चिन्हांकन

 _*अंतः जनपदीय समायोजन एक्सप्रेस*_


_*शून्य नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस तथा डेफिसिट सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापक का चिन्हांकनः-*👇_



👉 _ऐसे विद्यालय में पूर्व से शिक्षामित्र कार्यरत है तो विद्यालय में कार्यरत सभी सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापक को सरप्लस माना जायेगा।_

_👉विद्यालय जहाँ पर पूर्व से शिक्षामित्र कार्यरत नहीं है तो विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापकों में से 01 वरिष्ठतम को छोड़ते हुये शेष सभी सभी सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापक को सरप्लस माना जायेगा तथा विद्यालय में सहायक अध्यापक कार्यरत नहीं है तो 01 वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक को छोड़ते हुये शेष प्रधानाध्यापक को सरप्लस माना जायेगा।_

_3- विद्यालय जहाँ पर पूर्व से 01 शिक्षक (शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक जोड़कर) कार्यरत है तो विद्यालय को डेफिसिट नहीं माना जायेगा।_

_4- विद्यालय जहां पर पूर्व से 00 शिक्षक (शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक जोड़कर) कार्यरत हैं तो विद्यालय को डेफिसिट माना जायेगा व 01सहायक अध्यापक की वैकेन्सी प्रदर्शित की जायेगी_


👉 _*सरप्लस प्रधानाध्यापक का चिन्हांकनः*_


*_विद्यालय जहाँ पर 01 से अधिक प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर कार्यरत हैं, तो वहाँ 01 वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर को छोड़ते हुये शेष प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर को सरप्लस माना जायेगा।_*

*_शून्य से अधिक परन्तु 151 से कम नामांकन वाले विद्यालय में कार्यरत समस्त प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर को सरप्लस माना जायेगा_*

👉 _डेफिसिट विद्यालयों का चिन्हांकनः_


👉 _विद्यालय जहाँ पर 150 से अधिक नामांकन है, तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर कार्यरत नहीं हैं, तो ऐसे विद्यालय को डेफिसिट माना जायेगा व 01 प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर की वैकेन्सी प्रदर्शित की जायेगी_

_विद्यालय जहाँ पर 150 से अधिक नामांकन है, तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर कार्यरत नहीं हैं, तो ऐसे विद्यालय को डेफिसिट माना जायेगा व 01 प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर की वैकेन्सी प्रदर्शित की जायेगी_।
________________________________________________________

_*सरप्लस की संख्या डेफिसिट पदों की संख्या से कम होने की स्थिति में रिक्तियों हेतु विद्यालयों का चयन डेफिसिट विद्यालयों की सूची में से निम्नवत किया जाना है:-*_

_👉1- शून्य शिक्षक व शून्य शिक्षामित्र वाले विद्यालयों में छात्र नामांकन के घटते क्रम में 02-02 शिक्षक ।_ 

 _👉2- शून्य शिक्षक परन्तु शिक्षामित्र कार्यरत वाले विद्यालयों में छात्र नामांकन के घटते क्रम में 01-01 शिक्षक ।_ 

 _👉3- एक शिक्षक व शून्य शिक्षामित्र वाले विद्यालयों में छात्र नामांकन के घटते क्रम में 01-01 शिक्षक ।_ 

 _👉4- एक शिक्षक परन्तु शिक्षामित्र कार्यरत वाले विद्यालयों में छात्र नामांकन के घटते क्रम में 01-01 शिक्षक ।_ 

 _👉5- तत्पश्चात आर०टी०ई० मानक के अनुसार डेफिसिट विद्यालयों में छात्र नामांकन के घटते क्रम में 01-01 शिक्षक ।_ 

 _*तत्पश्चात आर०टी०ई० मानक के अनुसार डेफिसिट विद्यालयों में छात्र नामांकन के घटते क्रम में 01-01 अतिरिक्त शिक्षक। उपरोक्त कार्यवाही सरप्लस सहायक अध्यापक प्राथमिक स्तर की उपलब्ध संख्या के समायोजित होने तक क्रमशः की जायेगी।*_ 

 _👉6- सरप्लस सहायक अध्यापक प्राथमिक स्तर हेतु रिक्तियों की संख्या यथासम्भव कुल सरप्लस सहायक अध्यापक प्राथमिक स्तर की संख्या से 5 अधिक का चिन्हांकन किया जायेगा।_ 

_विद्यालय आवंटनः-_ 

 _विद्यालय आवंटन प्राप्त विकल्पों के आधार पर निम्नलिखित जाएगा_ 



 _1-दिव्यांग महिला वरिष्ठता के अनुसार_ 

 _2-दिव्यांग पुरूष वरिष्ठता के अनुसार_ 

 _3-शेष महिला वरिष्ठता के क्रम में_ 

 _4-शेष पुरूष वरिष्ठता के क्रम में।_ 


 _👉 जहां दो शिक्षक पहले से कार्यरत है ,वहां से किसी को भी सरप्लस नहीं माना जायेगा ,चाहे छात्र संख्या 0-60 तक कुछ भी हो।_

नोट-*सरप्लस हेड* समायोजन विशेष-

1. अभी *प्रथम चरण में* प्राथमिक की समायोजन प्रक्रिया में विभिन्न जिलों में आ रही *हेड की सरप्लस समायोजन सूची में 'उतने ही कनिष्ठ प्रधानाध्यापकों को सरप्लस'* किया जा रहा *जितने उस जिले में '150 की छात्र संख्या से अधिक वाले विद्यालयों में हेड के पद रिक्त'* हैं।

2. 150 से कम छात्र संख्या वाले शेष विद्यालयों में *हेड को शून्य मानते इन्हें छात्र-शिक्षक अनुपात में कहीं शामिल नहीं किया जा रहा है,* शायद दूसरे चरण की *UPS समायोजन प्रक्रिया में इनके लिए सरकार/विभाग की कोई विशेष योजना* हो.. 🤔

 *_निर्भय सिंह स0 अ0_* 
 *_जनपद लखनऊ_* 
 *_अरुण कुमार मिश्र स0 अ0_* 
 *_जनपद प्रतापगढ़_*

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

All Rights reserved ........ Powered by Blogger.

Archive

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Govt Jobs : Opening

Important Posts

advertisement

Popular Posts

UPTET news

Advertisement

UP teachers Blog....

Blog dedicated to all teachers in Uttar Pradesh

Ads

Popular Posts

Popular Posts

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts

Table of Contents