latest updates

latest updates

नई शिक्षक भर्ती की मांग लेकर नए आयोग पर आठ घंटे गरजे युवा

 अभ्यर्थियों ने गुरुवार को एलनगंज स्थित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का प्रदेशभर के सैकड़ों युवाओं ने घेराव करते हुए आठ घंटे प्रदर्शन किया। टीईटी पास डीएलएड महिला अभ्यर्थियों ने नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग की। आयोग के बाहर पुलिस फोर्स लगा दी गई।

आयोग की अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उनको बताया कि संबंधित विभाग और शासन को पत्र भेजकर रिक्त पदों का अधियाचन मांगा है। अधियाचन मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शाम को पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद अभ्यर्थी हटे। इसके बाद अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त कर दिया।



युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट कर तत्काल प्राथमिक शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करने का मुद्दा उठाया है। अनिल सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत पद 417886 के सापेक्ष 85152 पद रिक्त हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत पद 162198 में से 41338 पद रिक्त हैं। इस तरह परिषदीय विद्यालयों में कुल रिक्त पद 126490 हैं।

latest updates