लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की मांग चरम पर पहुंच गई है। टीचर भर्ती की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में महाभियान छिड़ गया है। सभी प्रशिक्षित युवक सरकार से टीचर भर्ती की मांग कर रहे हैं। युवाओं में टीचरों की भर्ती न होने को लेकर आक्रोश है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी में डी. एल. एड. अभ्यर्थी पिछले 6 साल से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। 12 लाख अभ्यर्थी सरकार से शिक्षक भर्ती मांग रहे है। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आयोग तो बना दिया लेकिन भर्ती का विज्ञापन कब आएगा..? हमें रोजगार चाहिए, हम कब तक अपना भाषणों से पेट भरेंगे..? महाराज जी शिक्षक भर्ती विज्ञान दीजिए।
युवाओं ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद समय पर भर्तियां नहीं होती हैं तो क्या काम का डबल इंजन। क्या इंजन में कोई खराबी आ गई है?
इस दौरान डीएलए/ बीटीसी/TET CET पास युवाओं ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन न जारी किये जाने से उन्हें अवगत कराया।