latest updates

latest updates

शिक्षिका के साथ ऐसी हरकत...दहशत में छोड़ दिया स्कूल में पढ़ाना

आगरा के फतेहाबाद कस्बे की शिक्षिका ने शोहदे से तंग आकर स्कूल में पढ़ाना छोड़ दिया है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कस्बे के स्कूल में पढ़ाती है। वहीं मोहल्ले का रहने वाला श्याम और उसका साथी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। जब भी वह स्कूल पढ़ाने जाती है तो श्याम का साथी वीडियो बनाकर श्याम को भेजता है। जिससे तंग आकर घरवालों ने स्कूल में पढ़ाने जाने से मना कर दिया। शिक्षिका का कहना है कि वह फतेहाबाद में पढ़ाई भी कर रही है, लेकिन शोहदों की हरकतों से परेशान होकर परीक्षा देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।

घर में घुस आए आरोपी

बताया कि वह 17 नवंबर को वह घर में अकेली थी। तभी आरोपी घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर पिटाई भी की। चीख-पुकार मचाने पर सीढ़ी के रास्ते कूदकर भाग गए। शिक्षिका की शिकायत पर थाना फतेहाबाद में श्यामसुंदर के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

latest updates