latest updates

latest updates

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक हैं कामताराम, वेबसाइट बता रही सुरेन्द्र तिवारी: अपडेट न होने से कई अधिकारियों के बारे में गलत जानकारी दे रही माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट

 प्रयागराजः माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था संबंधी दायित्व निभाने वाला माध्यमिक शिक्षा विभाग अपने ही अधिकारियों के मामले में अपनी वेबसाइट madhyamikshiksha.upso gov.in पर गलत जानकारी दे रहा है। शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश, प्रयागराज में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पद पर कामताराम पाल कार्यरत हैं, लेकिन वेबसाइट सुरेन्द्र कुमार तिवारी का नाम बता रही है।



कामताराम का नाम अभी भी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मीरजापुर के पद पर लिखा है। इसी तरह प्रदेश से लेकर मंडल एवं जिला स्तर के पदों पर कुछ
उन अधिकारियों के नाम अंकित हैं, जो सेवानिवृत्त या स्थानांतरित हो गए हैं।

वेबसाइट कई महीने से अपडेट नहीं की गई है। इस कारण स्थानांतरित व सेवानिवृत्त अधिकारियों के नाम उनके पद के साथ वेबसाइट पर हैं। इस कड़ी में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के पद
से 14 जून, 2024 को कार्यमुक्त होने के बावजूद सुरेन्द्र कुमार तिवारी का नाम वेबसाइट पर है, जबकि चार जुलाई, 2024 से कामताराम कार्यरत हैं।

इनके अतिरिक्त उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक-3 के पद से सेवानिवृत्त हो चुके प्रमोद कुमार का नाम भी दर्ज है, जबकि इस पद पर सीएल चौरसिया पदस्थ हैं। इसी तरह उप शिक्षा निदेशक सेवाएं-1 के पद पर आरएन विश्वकर्मा का नाम लिखा है, जबकि राजेद्र प्रताप सिंह नियुक्त हैं।

उप शिक्षा निदेशक सेवाएं 2 पद पर किसी का नाम नहीं है, जबकि अनिल मिश्र पदस्थ हैं। इनके अलावा सहायक शिक्षा निदेशक सेवाएं 1 पद पर किसी का नाम नहीं है, जबकि ब्रजेश कुमार मिश्र कार्यरत हैं। सहायक शिक्षा निदेशक (अर्थ/ बीमा) पद पर अजय कुमार सिंह कार्यरत हैं, जबकि वेबसाइट सेवानिवृत्त हो चुके बलिराज राम का नाम बता रही है।

यह गड़बड़ी मंडल व जिला स्तर के कुछ अधिकारियों को लेकर भी है। गोरखपुर मंडल में संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) रहे योगेंद्र नाथ सिंह मार्च से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में सदस्य हैं, लेकिन उनका नाम वेबसाइट पर अभी भी गोरखपुर जेडी के पद पर है, जबकि इस पद पर सतीश सिंह की तैनाती है।

मंडलीय उप शिक्षा निदे क अलीगढ़ के पद पर विनय कुमार गिल का नाम है, जो कि सेवानिवृत्त हो गए हैं। प्रतापगढ़ में डीआइओएस ओमकार राणा हैं, लेकिन नाम सरदार सिंह का लिखा हुआ है, जो माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज में अपर सचिव प्रशासन के पद पर कार्यरत हैं।

latest updates