Advertisement

शिक्षकों की जिले के अंदर तबादला सूची 30 को

 प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिले के अंदर स्थानांतरण एवं समायोजन की सूची 30 जून को जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।


यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध छात्रसंख्या के आधार पर आरटीई मानकों के अनुरूप छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए शिक्षकों की जरुरत वाले व आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों को चिह्नित करते हुए 23 जून तक ऑनलाइन सूची अपडेट की जाएगी। 24 से 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और आवेदन की छायाप्रति 27 जून तक बीएसए कार्यालय में जमा होगी।

बीएसए स्तर से 28 जून तक ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाएगा और एनआईसी लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से 30 जून को स्थानांतरण सूची जारी होगी।

UPTET news