प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक पदों पर चल रही बहुप्रतीक्षित भर्ती एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। 1700 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की संभावना है।
545 नए अभ्यर्थी शामिल – संशोधित सूची जारी
परिषद द्वारा प्राप्त आपत्तियों और प्रत्यावेदनों की जांच के बाद
-
545 नए अभ्यर्थियों के नाम सूची में जोड़े गए,
-
और संशोधित सूची जारी कर दी गई।
इसके पहले परिषद को 1321 प्रत्यावेदन प्राप्त हुए थे, जिनकी जांच के बाद यह संख्या तय की गई।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: पात्र याचिकाकर्ताओं को नियुक्ति मिले
29 जनवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि—
“न्यूनतम कटऑफ से अधिक अंक पाने वाले और 31 दिसंबर 2019 से पहले याचिका दायर करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।”
इस आदेश के अनुपालन में—
-
शासन के उपसचिव आनंद कुमार सिंह ने 19 जुलाई 2025 को चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
-
इसके बाद परिषद ने 30 अक्टूबर 2025 को 2048 याचिकाकर्ताओं की सूची जारी की थी।
अब आगे क्या?
✔ राज्य स्तरीय मेरिट सूची जल्द जारी होगी।
✔ मेरिट के आधार पर जिला आवंटन किया जाएगा।
✔ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
✔ 30 दिसंबर 2025 तक कार्यभार ग्रहण कराने की तैयारी की जा रही है।
रिक्तियों के अनुसार आवंटन अंतिम चरण में
जिलों में उपलब्ध रिक्तियों का विवरण अंतिम रूप में तैयार हो चुका है। संशोधित सूची जारी होने के बाद अब परिषद तेजी से अंतिम जिला आवंटन और नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी में है।