आधार नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, होटल और इवेंट आयोजकों को नहीं रखनी होगी आधार की फोटोकॉपी

आधार नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, होटल और इवेंट आयोजकों को नहीं रखनी होगी आधार की फोटोकॉपी

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार से जुड़े सुरक्षा मानकों को और कड़ा तथा आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जल्द ही ऐसे सभी होटल, कार्यक्रम आयोजक और अन्य सेवा प्रदाता संस्थान, जो ग्राहकों की पहचान के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेते हैं, ऐसा नहीं कर सकेंगे। प्राधिकरण इस संबंध में एक नया नियम अधिसूचित करने की तैयारी में है, जिसके तहत ऑफलाइन आधार सत्यापन करने वाली सभी संस्थाओं को पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा

यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश कुमार के अनुसार, किसी भी संस्थान द्वारा आधार की फोटो कॉपी लेकर उसे सुरक्षित रखना आधार अधिनियम का उल्लंघन है। इससे लोगों की निजी जानकारी के दुरुपयोग का जोखिम बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम के अनुरूप तैयार की जा रही है, जो अगले 18 महीनों में पूर्ण रूप से लागू होने की उम्मीद है।

कागजी कॉपी की जगह डिजिटल सत्यापन

नए नियम लागू होने के बाद पंजीकृत संस्थानों को एक आधुनिक डिजिटल तकनीक उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहचान सत्यापन क्यूआर कोड स्कैन करने या प्राधिकरण के नए आधार ऐप से जोड़ने मात्र से संभव होगा।
इससे—

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेने की आवश्यकता पूरी तरह समाप्त होगी

  • डेटा लीक और दुरुपयोग की आशंकाओं में भारी कमी आएगी

  • सत्यापन की प्रक्रिया तेज और सुरक्षित होगी

एक ही ऐप में परिवार के कई सदस्य जोड़ने की सुविधा

यूआईडीएआई एक नए मोबाइल ऐप पर भी काम कर रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फीचर शामिल होंगे।

  • उपयोगकर्ता अपने पते से जुड़े दस्तावेज डिजिटल रूप से अपडेट कर सकेंगे।

  • जिन परिवारजनों के पास मोबाइल फोन नहीं है, उन्हें भी एक ही ऐप से जोड़ा जा सकेगा
    प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस कदम से आधार का सुरक्षित और सुविधाजनक उपयोग और अधिक सशक्त होगा।

एप-टू-एप आधार सत्यापन का परीक्षण

प्राधिकरण एक ऐसी तकनीक का भी परीक्षण कर रहा है जिससे आधार सत्यापन एप-टू-एप हो सकेगा।
इसमें हर बार केंद्रीय आधार डेटाबेस से जुड़ने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे—

  • सर्वर डाउन होने की समस्या से छुटकारा

  • हवाई अड्डों, दुकानों और उम्र-आधारित सत्यापन वाली जगहों पर प्रक्रिया अत्यंत सुगम हो सकेगी

होटलों और आयोजकों को मिलेगी डिजिटल लिंक सुविधा

यूआईडीएआई ने माना कि कई बार ऑनलाइन सत्यापन में सर्वर डाउन या कनेक्टिविटी की समस्या के कारण होटल और इवेंट आयोजकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नई व्यवस्था में उन्हें एक विशेष डिजिटल लिंक दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वे अपने ही सिस्टम पर स्थानीय स्तर पर आधार सत्यापन कर सकेंगे। इससे प्रक्रिया तेज, भरोसेमंद और व्यवधान रहित होगी।

UPTET news