Advertisement

UP के इस जनपद में प्रदूषण के कारण ऑनलाइन चलेंगी क्लास 05 तक की कक्षाएं, परीक्षाएं की गईं रद्द

 दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण ग्रेटर नोएडा के सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के साथ अन्य बोर्ड की कक्षा पांच तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर अग्रिम आदेशों तक कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रैप चार लागू हो गया है। छह से नौ और 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड पर संचालित होंगी। 




वहीं 10वीं और 12वीं के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बोर्ड परीक्षा के कारण उनकी कक्षाएं पहले की तरह संचालित होती रहेंगी। वहीं परिषदीय स्कूलों में चल रही परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। बीएसए राहुल पंवार ने बताया कि कक्षा पांच तक की परीक्षाएं अब बाद में कराई जाएंगी। वहीं छह से आठवीं तक की परीक्षाएं जारी रहेंगी।

UPTET news