Advertisement

सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए

उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में आप अवगत हैं कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षको के चयन की प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है जिनकी नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शीघ्र की जानी है।

UP Polytechnic Teacher Recruitment 2015 for 1746 posts

Uttar Pradesh Polytechnic Recruitment has been released on the official website. The candidate can download the advertisement so that they can apply for the recruitment post in UP Polytechnic Recruitment for the post of Teacher, Peon, Clerk from the website which is www.uppsc.up.nic.in . The candidate can now visit the official website for applying for the post .

स्कूलों का आवंटन बाद में , 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र : 72825 Primary Teacher Latest News

 प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शुक्रवार को सचिव, बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह सहमति बन गई है।इसमें कहा गया है कि नियुक्ति पत्र को चयन पत्र माना जाएगा। हालांकि स्कूलों का आवंटन बाद में किया जाएगा।

पांचवी काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया , 2800 पदों के लिए हुई थी काउंसलिंग

उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के 29,334 पदों की भर्ती प्रक्रिया में छह चरणों की काउंसलिंग होने के बाद भी कई पद खाली रह गए हैं। अब एक बार फिर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

20 हजार पदों पर नियुक्ति नहीं होने से स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था ठप : 72825 Primary Teacher Latest News

प्रदेश के अशासकीय मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के सरकार के आदेश के बाद भी निदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से भर्ती पर रोक नहीं हटी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से ठप पड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

Today's Meeting Updates : 72825 Primary Teacher Latest News

आज की मीटिंग का सार निम्न हे -
1- नियुक्तिपत्र वितरण की शुरुआत 19 जनवरी से हो जायेगी !
2- चौथी काउंसलिंग तक मर्ज करके चयन को अंतिम रूप दिया जायेगा
3- वितरण में सम्पूर्ण प्रशासन सतर्क और सहयोगी रहेगा !
4- जिले के dm की देखरेख में प्रक्रिया सम्पन्न होगी !

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग देनी होगी : 72825 Primary Teacher Latest News

अंतत: चार सालों का इंतजार खत्म हुआ। प्रदेश में टीईटी 2011 के आधार पर हो रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति पत्र 19 जनवरी से बांटे जाएंगे।

शासन जल्द ही हाई मेरिट वालों को विशेष कोड देकर उन्हें प्रवेश से पहले 10 मनपसंद जिलों का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू कराएगा

एक साथ चल रही कई शिक्षक चयन प्रक्रिया के चलते बीटीसी प्रक्रिया से शासन ने ध्यान हटा लिया है। निजी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शासन ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहा है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों को अब विशेष कोड के लिए लंबा इंतजार करना होगा। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही शासन द्वारा बीटीसी चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। ऐसी स्थिति में आवेदकों को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक विशेष कोड के लिए प्रतीरक्षारत रहना होगा।

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया : 72825 Primary Teacher Latest News

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: शुक्रवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलक्ट्रेट में बारी बारी से प्रदर्शन किया। बैच 11 के प्रशिक्षुओं ने मांग उठाई कि 12 बैच के प्रशिक्षुओं की प्रयोगात्मक परीक्षा अभी न कराई जाए। जबकि 12 बैच के प्रशिक्षुओं ने मांग उठाई कि प्रदेश की 57 डायटो में प्रयोगात्मक परीक्षा पूरी हो गयी है और वह भी एनसीटीई के मानक अनुसार प्रशिक्षण पूरा कर लिया तो उनकी भी प्रयोगात्मक परीक्षा कराकर परीक्षा नियामक को अंक भेजे जाए।

GO on Staff Fixation in Schools Quashed

In a major setback to the State Government, the Kerala High Court on Thursday set aside government orders laying down the norms for staff fixation and the conditions for filling the vacancies of teachers by making appointment from the ‘teachers bank’.

UP 6645 LT Grade Teacher Merit List 2014- Selection Process 2015

Uttar Pradesh Secondary Education Council has recently announced 6645 Posts for LT (Licentiate Teacher) Grade in Rajkiya Inter Colleges for various Subjects. Candidates who are ignorant about selection process & merit list preparation method, We are providing Selection Process & Merit List Preparation Method for Assistant Teacher LT Grade. Selection Process is strictly based on Merit List prepared by UP Secondary Education Council. Based on Merit of candidates, they will be called up for Counseling. Final Selection will be based on Merit of the candidate.

चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को , 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण : 72825 Primary Teacher Latest News

Uptet निदेशक SCERT द्वारा दि0 6 व् 7 को हुई बैठक के सम्बन्ध में सभी डाइट्स प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किये है। निदेशक के अनुसार दि0 17 जनवरी तक मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश जारी किये है, जिसमे चतुर्थ कॉउंसलिंग के उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियो को सम्मिल्लित किया जायेगा। दि0 19 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा।

72825 Teacher Recruitment Latest News-20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र

72825 Teacher Recruitment Latest News-20 काउंटरों पर बंटेंगे नियुक्ति पत्र - टीईटी भर्ती की काउंसिलिंग खत्म अब नियुक्ति पत्र की तैयारी ..

प्रत्येक स्कूल में पांच सहायक अध्यापक तैनात किए जाएंगे : 72825 Primary Teacher Latest News

गुरुजी के लिए खुशखबरी है। अगर वे फर्राटेदार अंग्रेजी वोल सकते हैं और पास में अंग्रेजी भाषा की ऊंची डिग्री भी है तो नगर क्षेत्र में जाने का सुनहरा अवसर है उनके पास। हालांकि सीट सीमित होने के कारण एक-एक पद के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। इसलिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा।

प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक हरहाल में : 72825 Primary Teacher Latest News

लखनऊ (ब्यूरो)। पहले चरण में सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक हरहाल में करा लिया जाएगा। सत्यापन यदि नहीं हुआ है तो शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

बंद और एकल स्कूलों में होगी तैनाती : 72825 Primary Teacher Latest News

लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। पात्रों को 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। डायट प्राचार्यों से चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद पात्रों की सूची 17 जनवरी की शाम तक मांगी गई है। इसके बाद नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को नामों की सूची देकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसके पहले अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें नियुक्ति पत्र बांटने के संबंध में चर्चा की जाएगी।

इस तरह होगी व्यवस्था - 19 जनवरी को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण : 72825 Primary Teacher Latest News

19 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के वितरित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण के लिए एक बार फिर अभ्यर्थियों को डायट जाना होगा। दरअसल, पहली व दूसरी काउंसिलिंग के दौरान मूल अभिलेख जमा कराए गए थे। अब इन अभ्यर्थियों को डायट जाकर पहले मूल अभिलेख प्राप्त करना होगा, बाद में उन्हें नियुक्ति पत्र लेते समय बीएसए के समक्ष सभी अभिलेख मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा।

19 को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा : 72825 Primary Teacher Latest News

लखनऊ : तीन वर्ष इंतजार केबाद आखिरकार 72825 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक बनने का मौका मिलने जा रहा है। शासन ने 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक बुलाई है। बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने अधिकारियों को चार चरणों की काउंसिलिंग में पात्र अभ्यर्थियों की सूची भी लाने के निर्देश दिए हैं।

Tips to get through Teacher recruitment

Teacher recruitment should be given utmost care especially in the state of India where education is a luxury for many. CTET (Central Teachers Eligibility Test) conducts examination Indian wide to recruit teachers throughout India. There are some basic rules for recruiting while in the state of Uttar Pradesh the same role is played by UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test).

UP BTC Primary teacher Recruitment 2015

UP basic education parishad -  15000 Primary Teacher
Here is some useful information for candidates who want to become a primary teacher in one of the schools under the state government of UP. UP basic education parishad is hiring BTC and TET passed candidates for various posts of Primary teachers. Interested candidates can apply online before the last date. Eligibility and other details are available below

DEO Office Kishanganj Bihar Teacher Recruitment 2015 - 1397 Posts

The Office of the District Education Officer, Kishanganj has released the opportunity from qualified suitable nationals for filling up the 1397 vacancies of Teacher of different various subjects in several blocks under the Bihar District Education Department, Kishanganj. The further details regarding Kishanganj District Education Officer Recruitment Notification 2015 are given below:

चयनित अभ्यर्थियों को 19 फरवरी को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे

परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग बुधवार को खत्म हो गई। काउंसिलिंग कराने वालों की निगाहें अब जिलेवार जारी होने वाली चयनित अभ्यर्थियों की सूची पर है। 1काउंसिलिंग कराने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को हर हाल में 17 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दें।

बुधवार को अंतिम दिन देर शाम छह बजे तक काउंसलिंग हुई : 72825 Primary Teacher Latest News

रायबरेली। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही काउंसलिंग बुधवार को पूरी होे गई। शुरू में तीन दिन पुरुष की काउंसलिंग होने के बाद बीती सोमवार से महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई थी। 17 हजार महिला अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कराना था, लेकिन तीन दिन में मात्र 1368 महिला अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हुए।

72825 Primary Teacher Latest News : 15/01/2015

UPTET 72825 Primary Teacher Bharti Latest News 15 January 2015

Director of SCERT  ordered to all DIET Principals and Basic Shiksha Adhikari of respected districts which comes under counseling of 72825 primary teacher bahrti in Uttar Pradesh to release the merit list of all selected candidates by 17 January 2015.


UPTET news