महराजगंज: बीआरसी फरेन्दा पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद नियुक्ति व वेतनमान न मिलने को लेकर गुरुवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने मौलिक आधार पर नियुक्ति की बात करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बीआरसी पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार विज्ञप्ति 2011 का उलंघन कर रही है। उन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद बिना परीक्षा के ही मौलिक नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।