Advertisement

अगर चयन नियमावली के प्रतिकूल तो नियुक्ति अवैध

अगर शिक्षा मित्र 2004,2006 और 2008 के विशिष्ट बीटीसी के विज्ञापन से लेकर 2011 तक के प्रशिक्षु शिक्षक के विज्ञापन को सुप्रिम कोर्ट मे पेश किए और कहा कि महामहिम इन लोँगोँ का चयन विज्ञापन एँव शासनादेश भी नियमावली के अनुसार नहीँ था और पुनः इनका भी समायोजन(नियुक्ति) किया गया है

टेट मोर्चा के अग्रणी लीडर गणेश दीक्षित जी अगले साल मिलने वाले "यश भारती" सम्मान हासिल करने वालों की लाइन में सबसे आगे

सभी को जानकार अत्यंद हर्ष होगा कि टेट मोर्चा के अग्रणी लीडर गणेश दीक्षित जी अगले साल मिलने वाले "यश भारती" सम्मान हासिल करने वालों की लाइन में सबसे आगे लगे हैं और 50,000 मासिक पेंशन के हकदार होंगे । शिक्षा मित्र इस रेस में मीलो पिछड़ गये हैं ।
यश भारती सम्मान 1994 में सुरु किया गया था और ये कला,साहित्य ,सिनेमा, खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया जाता है पर 2016 में इसमें " चापलूसी " भी जोड़ा जायेगा और जो CM साहब की साल में सबसे अधिक चापलूसी करेगा वो इस स
म्मान का पात्र होगा ।

भाजपा संसद जगदंबिका पाल की अगुआई में एनसीटीई सदस्य सचिव से मिला आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर संघ का प्रतिनिधिमंडल

भाजपा संसद जगदंबिका पाल की अगुआई में एनसीटीई सदस्य सचिव से मिला आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर संघ का प्रतिनिधिमंडल 

1.7 लाख शिक्षामित्रों को राहत के लिए प्रधानमंत्री को पत्र

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट दिलाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने और 1:40 शिक्षक-छात्र अनुपात सुनिश्चित करने के लिए 1999-2000 में शिक्षामित्र योजना शुरू की गई थी। तब से परिषदीय स्कूलों में तकरीबन 1.7 लाख शिक्षामित्र नियुक्त किये जा चुके हैं।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति , प्राइमरी स्कूल में ही तय होगा बच्चा बड़ा होकर क्या बनेगा

 नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये मोदी सरकार अब पढ़ने-पढ़ाने के नए तौर तरीकों को पेश करने की तैयारी कर रही है। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के स्कूलों के स्तर पर छात्रों के एप्टीट्यूड टेस्ट करवाने की तैयारी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े दस्तावेजों में कहा है कि अगर छात्रों के एप्टीट्यूड टेस्ट करवाए जाए तो छात्रों की रुचि और दिलचस्पी का पता लगेगा और उन्हें आगे चलकर अपनी पसंद और क्षमता के मुताबिक का कोर्स लेने में आसानी होगी।

मेरिट से चयन के कारण बढ़ी धांधली शिक्षा माफिया के जरिए फर्जी प्रमाण पत्र हासिल कर चयन प्रक्रिया को कर रहे प्रभावित

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से मेरिट के आधार पर होने वाली भर्तियों एवं मेरिट के आधार पर होने वाले प्रवेश जाली प्रमाण पत्र लगाकर प्रवेश लेने वालों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। लोक सेवा आयोग, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से मेरिट के आधार सीधी भर्ती के जरिए भरे जाने वाले पदों में जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है।

हाजिरी का ब्योरा एसएमएस के माध्यम से , शिक्षकों को मिलेगा ‘एसएमएस’ का पैसा

जासं, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्रओं की उपस्थिति का ब्योरा राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआइसी) को भेजने वाले शिक्षकों को एसएमएस की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान समाजवादी पेंशन योजना के प्रशासनिक मद से समाज कल्याण विभाग करेगा। बताते चलें कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों की हाजिरी का सही आंकड़ा तमाम प्रयासों के बाद भी शासन को नहीं मिल पा रहा है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है कि शिक्षक एसएमएस से उपस्थिति की जानकारी दें।

नपसंद स्कूलों में तैनाती नहीं मिलने के कारण 83 शिक्षकों ने ठुकराई नौकरी

 प्रतापगढ़। एक तरफ जहां युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं, वहीं गणित, विज्ञान के 83 अभ्यर्थियों ने चयन होने के बाद भी नौकरी ठुकरा दी है। इन लोगों ने 28 सितंबर से मिलने वाले नियुक्ति पत्र को नहीं लिया है। इसके अलावा अधिकांश शिक्षक ऐसे भी हैं, जिन्होंने नियुक्ति पत्र तो ले लिया है, मगर मनपसंद स्कूलों में तैनाती नहीं मिलने के कारण ज्वाइन नहीं किया है।

प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा

अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़। जिले के 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा मिलेगा। विभागीय अधिकारी स्कूलों में तैनाती के लिए अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आठ नवंबर तक नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। जिले 351 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली के पहले शिक्षक बनने का नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है। यह प्रशिक्षक छह माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

काउन्सलिंग में संलग्नक के रूप में लगने वाले प्रपत्र

मौलिक नियुक्ति हेतु प्रथम दिवसीय काउन्सलिंग में भाग लेने वाले समस्त प्रशिक्षु शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। सभी प्रशिक्षु आवेदन पत्र भरकर लाएंगे।
काउन्सलिंग में संलग्नक के रूप में लगने वाले प्रपत्र

दशहरा बीता अब दिवाली पर डीए का इंतजार

इलाहाबाद(ब्यूरो)। एक तरफ केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ता (डीए) और बोनस मिल गया, वहीं राज्यकर्मियों को अब भी राहत का इंतजार है। केंद्र में तो पेंशनरों को भी डीए का लाभ दे दिया गया है।  प्रदेश सरकार की लेटलतीफी से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों में नाराजगी है। गत पांच अक्तूबर को लखनऊ में हुई पेंशनर सलाहकार समिति में सदस्यों ने प्रमुख सचिव वित्त से मांग भी की है कि डीए का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। राज्यकर्मियों को उम्मीद थी

खत्म हुआ इंतजार, प्रशिक्षु शिक्षक बनेंगे सहायक अध्यापक

 लखनऊ, संवाददाता चार साल के लंबे इंतजार के बाद अब 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद का मौलिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। कई जिलों नेकाउंसलिंग के लिए विज्ञापन निकालना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने 2011 नवम्बर में इस पद के लिए आवेदन किया था। 43 हजार प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।मैनपुरी में 27, बदायूं में 30 अक्तूबर, गोरखपुर में 28, सोनभद्र में 30 अक्तूबर, महाराजगंज व अमरोहा में 3 नवम्बर से काउंसलिंग शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी है।

अजय ठाकुर , मोहम्मद अरसद और हिमांशु राणा related news updates

जितनी मेहनत अजय ठाकुर , मोहम्मद अरसद और हिमांशु राणा ने sm को हटवाने में की है उससे कही ज्यादा मेहनत sk pathak sm को बचाने में कर रहा है। sm का समायोजन तो निरस्त हो ही चूका है अब 72825 में इनके 10 % कोटा को भी ख़त्म कराने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।

29334 भर्ती वाले सहायक अध्यापकों को वेतन जारी करने हेतु आदेश जारी

29334 भर्ती वाले सहायक अध्यापकों को वेतन जारी करने हेतु आदेश जारी -
पहले से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at: http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf
पहले से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at: http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf
पहले से कार्यरत स.अ. जो वर्तमान में गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में चयनित हैं उनको वेतन देने का आदेश भी हो गया। - See more at: http://dailymailtimes.blogspot.in/2015/10/29334.html#sthash.2i8rihiQ.dpuf

शिक्षा मित्र एक नजर में - सचिब श्री जुगलाल जी ने बहुत ही जल्द उ0प्र0 सरकार को टेट छूट का पत्र भेजने का दिया भरोसा

 88 उ0प्र0में बीजेपी सरकार द्वारा शासनादेश सं02604/15-5-99/98दिनाक 26-1999के द्वारा शिक्षा मित्र योजना प्रारम्भ की गयी।
88 शिक्षा मित्र चयन नियमावली के अनुसार ग्राम पंचायत के आरक्षण के अनुसार ही आरक्षण व्यवस्था लागू कर 50% महिला चयन की व्यवस्था की गयी।

टेट मोर्चा मीटिंग Related News updates

साथियो 24 व् 25 को लखनऊ में जो मीटिंग रखी गयी है आपको व्हाट्सऐप या फेसबुक से पता चल गया होगा इस तरह की दो मीटिंग पिछली तारीख से पहले भी रखी गयी थी गणेश दीक्षित sk पाठक आदि के द्वारा लखनऊ में और दूसरी अनिल वर्मा अवनीश संतोष सुजीत आदि के द्वारा आज़मग़ढ मे
लखनऊ में कपिल सिब्बल जी और नागेश्वर राव जी और आज़मग़ढ में कपिल सिब्बल जी और पी पी राव जी के नाम पर सहमति बनी और सहमति से ही अकाउंट नम्बर मेरा (अनिल बाग़पत) अनिल वर्मा और जितेंद्र मैनपुरी का जरी करने की बात हुई लेकिन मीटिंग समाप्त होते ही

रोस्टर सिस्टम News updates

रोस्टर सिस्टम- प्रशिक्षितों को इस बार मेरिट के निचले क्रम से तैनाती दी जाएगी। सभी विद्यालयों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार क्रम दिया गया है। पिछड़े क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों से नियुक्ति शुरू होगी। इसमें पहले शून्य विद्यालयों को लिया गया है। टॉप मेरिट में एससी वर्ग को प्राथमिकता दी गई है। उसके बाद सामान्य वर्ग की नियुक्ति होगी।

टेट अक पत्र की वैधता को मात्र एक बर्ष है शेष

टेट अक पत्र की वैधता को मात्र एक बर्ष शेष है टेट नेता आपसी लडाई मे टेट अक पत्र की बैधता को समाप्त करने की नियत रखे हुये है
जैसे जैसे 2 nov की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की तारीख निकट आ रही है चयनित एव अचयनित भय का व्यपार करके चन्दा चोरी की कार्यक्रम प्रारम्भ के दिया है ये गद्दार बडे बडे वकील एव केस की भयावाह स्थिति के नाम पर चन्दा लेकर प्रत्येक तारीख पर लाखो का बारा न्यारा करते है जिसका उदाहरण आजकल मे आप सब को दिखाई पडने लगा है एव कुछ ईमानदार चयनित इनकी सच्चाई उजागर कर रहे है

प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई , फेल हो जाने पर एक और मौका देने का नियम

यूपीः 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों से मांगे गए प्रमाणपत्र
परीक्षा पास कर चुके 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इन प्रशिक्षु शिक्षकों को 26 व 28 अक्टूबर को अपने प्रमाणपत्र ब्लॉक संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) पर जमा करना होगा। एक दर्जन से ज्यादा जिलों ने प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है।

NCTE सचिब बार्ता updates

साथियो बताना चाहूगा कि कल ncte के सचिब जुगलाल जी से 10 मिनट की बार्ता हुई
जिसमे उन्होने बताया जो शिक्षा मित्र 23/8/2010 से पहले के है बो टेट के दायरे मे नही आते अथबा पेरा टीचर की जगह पर शिक्षा मित्र शब्द जोड दिया गया है जो कल देर शाम तक mhrd से उस लेटरका एप्रूबल न होने के कारणनही मिल सका अब लेटर मंडे को मिलेगा

मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता

मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता 

अति महत्वपूर्ण पोस्ट

आप सभी सकुशल होंगे येसी आशा हैं काफी समय से कोई विधिक और आगे की रणनीति की पोस्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही थी ।कियोंकि मामला टीम के सुरक्षा कारणों से जुड़ा हुआ था परन्तु लगातार फोन काल्स और आप सभी के मेसेज और जिज्ञासा क्र फलस्वरूप अब हमने सामूहिक तौर पर तय किया है की अभी तक हमारी टीम ने सम्पूर्ण समायोजन के लिए किस किस स्तर पर क्या क्या कार्य किये हैं।ये आप सभी तक पहुंचाया जा सके इसके लिए टीम ने आडिओ फॉर्मेट में सम्पूर्ण व्योरा दिया है।

क्या 15 हजार शिक्षकों की भर्ती फंस सकती है

क्या 15 हजार शिक्षकों की भर्ती फंस सकती है फंस सकती है 15 हजार शिक्षकों की भर्ती : भर्ती की मांग को लेकर 2012 में बीटीसी पास करने वालों ने आंदोलन की राह पकड़ ली इलाहाबाद (ब्यूरो)। 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी पास अभ्यर्थियों की राह में 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बाधा बन सकते हैं।

15 हजार शिक्षकों की भर्ती पर आफत बन टूटे 2012 वाले अभ्यर्थी: हाइकोर्ट जाने की दी धमकी

15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी पास अभ्यर्थियों की राह में रोड़ा बनकर आये 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी।  बीटीसी 2012 पास करने वाले सभी प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मिलकर उन्हें भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल करने की मांग की है।

फंस सकती है 15 हजार शिक्षकों की भर्ती, 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बन सकते हैं बाधा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी पास अभ्यर्थियों की राह में 2012 में बीटीसी पास करने वाले अभ्यर्थी बाधा बन सकते हैं। 2012 में बीटीसी पास करने वाले प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से उन्हें भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अवसर देने की मांग की है। भर्ती की मांग को लेकर 2012 में बीटीसी पास करने वालों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है।

UPTET news