स्कूल पहुंची स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की टीम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुरसा ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र में शुरू किया अभियान
टीम सदस्यों ने समस्या का मौके पर किया निपटारा

हरदोई/सुरसा। ब्लाक प्रमुख संजय मिश्रा ने क्षेत्र के विकास में एक नई पहल शुरू करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीम के साथ स्कूल में चौपाल लगाई, जिसमें बच्चों और ग्रामीण महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दौरान आई समस्याओं का उन्होेंने मौके पर निस्तारण किया।

कहा कि कार्यक्रम हर बुधवार और शनिवार को चलेगा। पहले चरण में उन्होंने शनिवार को चार गांवों में चौपाल लगाई। ब्लाक प्रमुख के साथ एबीआरसी सियाराम शर्मा, अनिल शर्मा, पीएचसी के डा. पंक ज मिश्रा, डा. परमल शुक्ला, डा. निहारिका वर्मा बिराहिमपुर के मजरा बौसरा पहुंचे। यहां स्कूल में चौपाल लगाकर टीचरों से जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने और बच्चों पर ध्यान देने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाया भी। स्वास्थ्य टीम ने गांव की गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए और कुपोषित बच्चों की जांच की, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने दलिया वितरण किया।
इसके बाद टीम नवलिया, तुर्तीपुर और सरसईया गांव स्थित स्कूल पहुंची जहां बच्चों का परीक्षण किया गया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गांव में टीचर, अभिभावक, प्रधान व बीडीसी को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। विश्वास है कि यदि सभी ईमानदारी से कार्य करेंगे तो गांव का विकास होगा। उन्होंने तुर्तीपुर स्कूल की बाउंड्रीवाल देख अपनी निधि से निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम स्वच्छता समिति के फंड से एक स्वास्थ्य किट मुहैया कराई गई।
सुरसा ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र में शुरू किया अभियान
टीम सदस्यों ने समस्या का मौके पर किया निपटारा


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment