दोबारा ऑडिट बना सिरदर्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सहारनपुर। परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील का दोबारा ऑडिट शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गया है। दो माह पहले जिले भर के स्कूलों में हुए ऑडिट के बाद अब नये सिरे से ऑडिट किया जा रहा है।
परिषदीय स्कूलों में दो माह पहले मिड-डे मील का ऑडिट किया गया था। इलाहाबाद से आई टीम ने एक सप्ताह तक जिले में रुककर यह ऑडिट किया था। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि ऑडिट टीम के अफसर रिपोर्ट लगाने के नाम पर रुपये वसूल कर ले गए थे।

अब स्कूलों में मिड-डे मील का नए सिरे से ऑडिट शुरू होने से वह टेंशन में हैं।दो माह पहले ही ऑडिट होने के बाद दोबारा से क्याें कराया जा रहा है। इस संदर्भ में जिला समन्वयक मिड-डे मील अतुल कुमार का कहना है कि दो माह पहले हुआ ऑडिट लोकसभा में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए किया गया था। अब लखनऊ की टीम विधानसभा में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए स्कूलों का ऑडिट करेगी।


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment