Breaking Posts

Top Post Ad

दैनिक जागरण के प्रश्न पहर - टीजीटी-पीजीटी 2015

परीक्षा को लेकर तमाम सवालों का जवाब पाने के लिए गुरुवार दोपहर में 'दैनिक जागरण' के 'प्रश्न पहर' में पूरे समय फोन घनघनाता रहा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार ने हर सवाल का जवाब बेबाकी से दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि अप्रैल में टीजीटी-पीजीटी 2015 की रिक्तियां निकालने की तैयारी है। रिक्तियों की संख्या अभी घोषित करना ठीक नहीं है। युवाओं से हुई बातचीत के प्रमुख अंश..
-------------
प्र : टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा अंतिम चरण की ओर है और कुछ जगहों पर नकल होने की सूचना है।

रवि पांडेय, राजरूपपुर

उ : परीक्षा में नकल होने का सवाल ही नहीं है। जिलाधिकारी के निर्देश पर हर केंद्र पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गई है।

प्र : टीजीटी की परीक्षा में तमाम सवाल गलत पूछे गए हैं। उसकी की-आंसर सीट जारी होगी या नहीं।

उदयराज सिंह, बैरहना

उ : आपने गलत सवाल पर ऑब्जेक्शन किया होगा। विशेषज्ञ सारे मामले जांच रहे हैं, जल्द ही संशोधित की-आंसर सीट जारी होगी।

प्र : कला टीजीटी में पचास सवाल विषय से बाहर के पूछे गए हैं। परीक्षा में सेलेबस का पालन नहीं हुआ।

बृजेश पांडेय, इलाहाबाद

उ : सेलेबस से बाहर सवाल पूछने पर आपत्ति की होगी। उसका परीक्षण हो रहा है। सामूहिक निराकरण होगा। अंतिम निर्णय विशेषज्ञ करेंगे।

प्र : टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा कब होगी।

सुरेंद्र कुमार, नया पुरवा, हरिओम पटेल, सोरांव, संजय कुमार यादव, तेलियरगंज, अखिलेश सिंह, चांदपुर सलोरी, राज कुमार सिंह, कानपुर, रेनू, छोटा बघाड़ा, रवि प्रकाश सिंह, छोटा बघाड़ा, राज कमल वर्मा, सलोरी, राजेंद्र सेन, आजमगढ़, राजकुमार सोनी, ललित विश्वकर्मा, हंडिया, मोनू सिंह, सलोरी, आशीष कुमार सिंह, तेलियरगंज, आशीष सिंह, म्योहाल

उ : यह मामला हाईकोर्ट में है। बोर्ड स्टे खारिज कराने का प्रयास कर रहा है। जैसे ही स्टे हटेगा परीक्षा आयोजित होगी। इसमें कितना वक्त लगेगा बता पाना संभव नहीं है।
प्र : इतिहास की परीक्षा निरस्त हुई है, अब कब होगी?

नवीन कुमार सिंह, संजय सिंह, इलाहाबाद, राजकुमार सिंह, वाराणसी, रवींद्र कुमार, गल्ला बाजार

उ : परीक्षा की तिथि घोषित होने में अभी लगभग दो माह का समय लगेगा, क्योंकि सेंटर व प्रश्नपत्र आदि का प्रबंध करना होगा।

प्र : परीक्षा में नई-नई तकनीक का प्रयोग करके लोग प्रश्नपत्र लीक करते हैं इस पर अंकुश लगाया जाए?
संजय श्रीवास्तव, अल्लापुर
उ : परीक्षा केंद्र पर बातचीत आदि की शिकायतें मिलीं हैं, लेकिन जब कॉपियां एक ही सीरीज की नहीं हैं तो बात करके कैसे लाभ पाएंगे। साथ ही काफी कार्य इस बार किया गया है, जो कमियां हैं वह भी अगले चरण में दूर की जाएंगी।
प्र : टीजीटी-पीजीटी ¨हदी के प्रश्नपत्र में तमाम गलत सवाल पूछे गए। संशोधित की-आंसर सीट कब जारी होगी?
लक्ष्मी शंकर द्विवेदी, कोरांव
उ : इस मामले को विशेषज्ञ जांच रहे हैं वही तय करेंगे कि आखिर कब आंसर सीट जारी की जाए, लेकिन उसमें ऑब्जेक्शन नहीं लिया जाएगा।
प्र : इस बार संस्कृत की टीजीटी परीक्षा में आठ सवाल गलत पूछे गए। क्या संशोधित की-आंसर सीट जारी होगी?
अजय तिवारी, झूंसी
उ : यदि सवाल गलत रहे हैं तो निश्चित रूप से संशोधित की-आंसर सीट जारी की जाएगी।
प्र : परीक्षाओं में आखिर एमफिल को वेटेज क्यों नहीं दिया जा रहा है?
आलोक राजन, अल्लापुर
उ : बोर्ड के नियम पहले से बने हैं उसी का अनुपालन हो रहा है। यदि आपको लगता है कि यह सही नहीं है तो प्रत्यावेदन दें, उसे बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड चाहेगा तो वेटेज मिलेगा।
प्र : सामाजिक विज्ञान इतिहास विषय में बेहद कठिन सवाल पूछे गए। इससे तमाम युवाओं का नुकसान हो रहा है?
संदीप कुमार चौरसिया, बैरहना
राजकुमार वर्मा, अंबेडकर नगर
राधेश्याम वर्मा, गोविंदपुर
मनोज कुमार शाही, गोविंदपुर
अजय कुमार सिंह, म्योराबाद
उ : विशेषज्ञ इस मामले में विचार कर रहे हैं, युवाओं के हित में जो बेहतर होगा किया जाएगा।
प्र : टीजीटी-पीजीटी 2013 का परीक्षा परिणाम कब आएगा?
रणबीर चौधरी, सलोरी
राघवेंद्र, सोहबतियाबाग
उ : अभी परीक्षाएं ही चल रही हैं। 22 फरवरी को अंतिम परीक्षा है। वह पहले पूरी हो और जो परीक्षा निरस्त हुई है उसे भी फिर से कराना चुनौती है। साथ ही संशोधित की-आंसर सीट भी अभी जारी करनी है। ऐसे में परिणाम का अभी ऐलान करना संभव नहीं है वैसे जून तक परिणाम देने की मंशा है।
प्र : टीजीटी कला की संशोधित की-आंसर सीट जारी होगी या नहीं?
मान सिंह पटेल, बैरहाना
विनय कुमार मिश्रा, कीडगंज
हरे कृष्ण त्रिपाठी, कटरा
उ : ऑब्जेक्शन का परीक्षण हो रहा है। संशोधित की-आंसर सीट जारी होगी।
प्र : टीजीटी-पीजीटी 2011 एवं 2013 में से पहले किसका परिणाम जारी होगा? क्या पहले 2011 का इम्तिहान कराया जाएगा तब परिणाम निकलेंगे?
अनिल कुमार सिंह, तेलियरगंज
उ : 2013 की परीक्षा पूरी होने के बाद जैसी स्थिति होगी वैसा निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड 2011 का स्टे खारिज कराने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसका इंतजार नहीं करेगा। यदि स्टे खारिज होने में देर हुई तो 2013 का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
प्र : 2015 का नया विज्ञापन कब तक निकाला जाएगा?
साहब राज विश्वकर्मा, तेलियरगंज
राजेंद्र कुमार, आजमगढ़
उ : अप्रैल में टीजीटी-पीजीटी 2015 की रिक्तियां निकालने की तैयारी है पर कितनी जगहें होंगी यह बताना संभव नहीं हैं। क्योंकि अभी कुछ जिलों ने रिपोर्ट भेजी ही नहीं है।
प्र : कला टीजीटी 2013 का प्रश्नपत्र क्या निरस्त हो रहा है?
मयंक कुमार गुप्ता, सोहबतिया बाग
उ : आपने प्रत्यावेदन दिया होगा। अब विशेषज्ञ अगला निर्णय करेंगे।
प्र : टीजीटी-पीजीटी 2013 में पैसा लेकर सेलेक्शन की बातें हो रही हैं?
धर्मेद्र कुमार मिश्रा, अल्लापुर
उ : यह सब बातें कोरी अफवाह हैं यदि ऐसा होता तो की-आंसर सीट क्यों जारी करते, हर जगह सेटिंग कर लेते।
प्र : यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा के लिए क्या तैयारी है?
राजकुमार सोनी, बैरहना
उ : यह सवाल यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वालों से पूछिए। मैं तो माध्यमिक शिक्षकों की परीक्षाएं कराता हूं।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook