जारी हुई तीसरी मेरिट लिस्ट , कट ऑफ में मामूली गिरावट से अभ्यर्थियों को निराशा

सुल्तानपुर। बीएड योग्यताधारी टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तीसरे चरण की कट ऑफ मेरिट बुधवार को जारी कर दी गई। मेरिट लिस्ट में मामूली गिरावट से अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा है। ज्यादातर वर्ग में एक से दो अंक तक ही मेरिट कम हुई है। बीएसए के विभागीय कार्य से बाहर होने के कारण नोटशीट तैयार नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को डायट से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। तीसरे चरण में रिक्त 473 पदों के लिए अभ्यर्थियाें को नियुक्ति पत्र लेने के बुलाया गया है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को 1400 पद आवंटित है। आवंटित पद के सापेक्ष दो चरण में मात्र 616 पद ही भरे हैं। तीसरे चरण में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए अभ्यर्थियों का इंतजार बुधवार को समाप्त हो गया। विभाग की ओर से कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई है। गुरुवार की जगह शुक्रवार से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। तीसरे चरण में 473 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए बुलाया जाएगा। 150 पद रिजर्व हैं व 161 पद के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं। कट ऑफ मेरिट में मामूली गिरावट आई है। पुरुष सामान्य कला में 123 में 122, विज्ञान में 121 की जगह 120 मेरिट निर्धारित हुई है। पिछड़ी जाति में कला वर्ग में 121 की जगह 119, विज्ञान में 121 की जगह 116 तक मेरिट नीचे आई है। महिला सामान्य कला में 115 से मेरिट गिरकर 113 व विज्ञान में 116 से गिरकर 114 तक कट ऑफ पहुंचा है। पिछड़ा वर्ग में 109 की जगह 107 व विज्ञान में 108 की जगह 104 कट ऑफ मेरिट आई है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment