सीजीएल टीयर-1 का रिजल्ट घोषित, 142642 सफल

सीजीएल टीयर-1 का रिजल्ट घोषित, 142642 सफल
इलाहाबाद (ब्यूरो)। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती-2014 टीयर-1 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। टीयर-2 के लिए 142642 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके बाद टीयर-2 की परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को प्रस्तावित है। नकल की वजह से जयपुर में दोबारा परीक्षा करानी पड़ी थी। इसकी वजह से रिजल्ट आने में चार महीने लग गए।

इनमें से 77577 अभ्यर्थी सांख्यिकी अन्वेषक / कम्पाइलर पद के लिए होने वाली तीसरे चरण की परीक्षा के लिए भी सफल हुए हैं। कुल सफल होने वाले अभ्यर्थियों में 37542 सामान्य, 59581 ओबीसी, 24581 एससी तथा 11109 एसटी हैं। सफल होने वाले 24347 ओबीसी अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें सामान्य की मेरिट के बराबर अंक मिले हैं। 19 और 26 अक्तूबर व 16 नवंबर को हुई परीक्षा में 13 लाख एक हजार 391 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने 24 और 25 जनवरी को टीयर-2 परीक्षा कराने की घोषणा की थी लेकिन जयपुर में 18 जनवरी को दोबारा परीक्षा करानी पड़ी। इसकी वजह से परिणाम समय से नहीं निकल सका और टीयर-2 की परीक्षा टालनी पड़ी।
टीयर-2 की परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को


More News you may Like :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe