बीएड में अभ्यर्थियों का रूझान हुआ कम

बीएड में अभ्यर्थियों का रूझान हुआ कम दाखिले के लिए सिर्फ 2.14 लाख ने कराया पंजीकरण
लखनऊ। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2015में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शनिवार को अंतिम दिन था। देर रात तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 214993पहुंच चुकी थी। इनमें 161594 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दिया। 148762 स्टूडेंट्स फॉर्म भरकर जमा कर चुके थे। आखिरी दिन रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या अच्छी खासी थी, फिर भी यह पिछले साल से करीब ढाई लाख आवेदनों का आंकड़ा नहीं छू पाया।
एनआईसी रात्रि 12 बजे तक की अंतिम संख्या रविवार को ही बता पाएगा।प्रवेश परीक्षा के कोऑर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया इस बार बीते साल से अधिक फॉर्म आना मुश्किल है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दाखिला लेने वालों को बीएड की डिग्री दो साल में मिलेगी।
इसी नाते स्टूडेंट्स ने अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई। प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती होने के बाद माना जा रहा था कि इस बार अभ्यर्थियों का रूझान बढ़ेगा। मगर रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन जो आंकड़े आए हैं उससे साफ जाहिर है कि स्टूडेंट्स अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।
शनिवार देर रात तक जिन 214993 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है उनमें 93093 महिलाएं और 55031 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा 37 ट्रांसजेंडर ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है।अगर आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स व एग्रीकल्चर स्ट्रीम के अनुसार देखा जाए तो आर्ट्स के 99325, सांइस के 38988, कॉमर्स के 9911 और एग्रीकलचर स्ट्रीम के 728 अभ्यर्थी इनमें शामिल हैं।
शनिवार को रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थी 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे और 10 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की फोटो कापी डॉक्युमेंट सहित लखनऊ विश्वविद्यालय को डाक के जरिये भेजने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म www.upbed.nic.in पर उपलब्ध हैं।


More News you may Like :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe