संविदा के शिक्षकों की नियुक्ति में खेल
जागरण संवाददाता, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कालेजों में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति में खेल जारी है। एक ही अध्यापक का दो-दो कालेजों में अनुमोदन चल रहा है। हालत यह है कि फाइल पर कोई और अध्यापक दर्ज है। वहीं मौके पर कोई दूसरा अध्यापक कक्षाएं ले रहा है। तमाम कवायद के बावजूद संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का खेल जारी है।
इस तरह फर्जीवाड़े का खुलासा भी हो चुका है। हाल में भदोही के एक कालेज में अतिथि/संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में चयन समिति बुलाई गई थी। इस दौरान एक ऐसा अभ्यर्थी पकड़ में आया जो पहले ही एक कालेज में दूसरे के स्थान पर पढ़ा रहा था। कड़ाई से पूछने पर उसने लिखित रूप से स्वीकार भी किया। यह तो एक बानगी है। ऐसे कई अभ्यर्थी हैं जिनका दो-दो कालेजों में अनुमोदन चल रहा है जबकि वह पढ़ा रहे हैं तीसरे कालेज में।
नेट उत्तीर्ण का फर्जी सर्टिफिकेट
शिक्षक की नियुक्ति में अब नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने की बाध्यता है। दूसरी ओर नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी स्ववित्तपोषित कालेजों में पढ़ाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में जाली नेट सर्टिफिकेट लगाकर शिक्षकों का अनुमोदन कराया है। गत वर्ष इस तरह का भी मामला प्रकाश में आ चुका है। ऑनलाइन से रोकेंगे फर्जीवाड़ा
शिक्षकों के अनुमोदन में फर्जीवाड़ा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अध्यापकों का फोटोयुक्त विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन बायोडाटा के माध्यम से शिक्षकों के अनुमोदन में खेल रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में सभी कालेजों से शिक्षकों का विवरण भी मांगे गए हैं।
More News you may Like :
जागरण संवाददाता, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कालेजों में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति में खेल जारी है। एक ही अध्यापक का दो-दो कालेजों में अनुमोदन चल रहा है। हालत यह है कि फाइल पर कोई और अध्यापक दर्ज है। वहीं मौके पर कोई दूसरा अध्यापक कक्षाएं ले रहा है। तमाम कवायद के बावजूद संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का खेल जारी है।
इस तरह फर्जीवाड़े का खुलासा भी हो चुका है। हाल में भदोही के एक कालेज में अतिथि/संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में चयन समिति बुलाई गई थी। इस दौरान एक ऐसा अभ्यर्थी पकड़ में आया जो पहले ही एक कालेज में दूसरे के स्थान पर पढ़ा रहा था। कड़ाई से पूछने पर उसने लिखित रूप से स्वीकार भी किया। यह तो एक बानगी है। ऐसे कई अभ्यर्थी हैं जिनका दो-दो कालेजों में अनुमोदन चल रहा है जबकि वह पढ़ा रहे हैं तीसरे कालेज में।
नेट उत्तीर्ण का फर्जी सर्टिफिकेट
शिक्षक की नियुक्ति में अब नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने की बाध्यता है। दूसरी ओर नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी स्ववित्तपोषित कालेजों में पढ़ाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में जाली नेट सर्टिफिकेट लगाकर शिक्षकों का अनुमोदन कराया है। गत वर्ष इस तरह का भी मामला प्रकाश में आ चुका है। ऑनलाइन से रोकेंगे फर्जीवाड़ा
शिक्षकों के अनुमोदन में फर्जीवाड़ा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अध्यापकों का फोटोयुक्त विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन बायोडाटा के माध्यम से शिक्षकों के अनुमोदन में खेल रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में सभी कालेजों से शिक्षकों का विवरण भी मांगे गए हैं।
More News you may Like :
- अब माध्यमिक विद्यालयों में भी टीईटी की बाध्यता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Mujaffarnagar 4th Selected cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Marks on Present of Children : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- बीएड में अभ्यर्थियों का रूझान हुआ कम
- सीबीएसई स्कूलों में होने वाली गतिविधि यू-ट्यूब पर होंगी अपलोड
- यूपीटीयू की अनूठी पहल , यू-ट्यूब पर लेक्चर नोट्स ऑनलाइन
- सीजीएल टीयर-1 का रिजल्ट घोषित, 142642 सफल
- मुक्त विवि में अब डिग्री भी ऑनलाइन , नई वेबसाइट का उद्घाटन 11 को
- प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के आसार
- सीबीएसई की पहल , शोषण के खिलाफ आवाज उठाएंगे बच्चे
- परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं ग्यारह से , एक अप्रैल से नया सत्र
- प्रवक्ता व फूट इंस्पेक्टर परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
- शिक्षकों ने प्रदेश सरकार को कोसा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- कई ड्यूटी से शिक्षक बने चकरघिन्नी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- अनुदेशको के चयन के लिए पहले से घोषित काउंसलिंग तिथि में परिवर्तन के सम्बन्ध में जारी पत्र की प्रतिलिपि
- टीचिंग व नॉन टीचिंग के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति
- यूपी के स्कूलों में बंपर भर्ती, सैकड़ों पद खाली
- बीएड प्रवेश फार्म भरने का समय खत्म
- मॉडल पेपर फॉर प्राइमरी स्कूल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News