Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कई ड्यूटी से शिक्षक बने चकरघिन्नी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कई ड्यूटी से शिक्षक बने चकरघिन्नी
स्कूल चलो अभियान पर पड़ सकता है असर,
गैर शैक्षणिक कार्य लेने से शिक्षकों में रोष
बिजनौर। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की एक साथ कई ड्यूटी लगाए जाने से शिक्षक परेशान हैं। एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान शुरू होगा। साथ ही शिक्षकों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी सौंप दिया है। वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं, पर अभी तक बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से ही शिक्षकों का पीछा नहीं छूटा है।

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अपने स्कूलों से ज्यादा दूसरे विभागों की ड्यूटी करनी पड़ रही है। इस बार शिक्षा सत्र 31 मार्च को समाप्त हो रहा है तथा एक अप्रैल से नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ स्कूल चलो अभियान के साथ होगा। काफी संख्या में ऐसे भी शिक्षक हैं, जिनकी ड्यूटी पल्स पोलियो, बोर्ड परीक्षा, बीएलओ, बाल गणना आदि कार्यों में एक साथ लगी हुई है। तहसील स्तर से शिक्षकों को अभी से बीएलओ की ड्यूटी थोप कर फिर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण केलिए जुलाई तक का काम सौंप दिया है।

ऐसे में स्कूल चलो अभियान पर अभी से संकट केबादल मंडराने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं पल्स पोलियो कार्यक्रम में सुपरवाइजर केरूप में करीब 300 शिक्षक लगाए हुए हैं।

फिलहाल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों केदो हजार शिक्षक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग केआला अफसर शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों की ड्यूटी पर कुछ भी कहने से इनकार करते हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नागेश कुमार व मंत्री प्रशांत चौधरी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्याें में नहीं लगाने केआदेश दिए हैं। संगठन कई बार बीएसए को इस संबंध में अवगत करा चुका है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता चौधरी अंगजीत सिंह का कहना है शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाना चाहिए। अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी दूसरे विभागों के कामों में लगाए जाने से स्कूलाें की शिक्षा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

More News you may Like :


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates