वादाखिलाफी के विरुद्ध शिक्षक आक्रोशित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पदोन्नति में हीला हवाली से शिक्षक आक्रोशित
जौनपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल की अध्यक्षता में बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल द्वारा बीएसए को याद दिलाया गया कि पूर्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में उनके द्वारा घोषणा की गई थी कि 12-13 मार्च को शिक्षकों की पदोन्नति हेतु काउंसि¨लग कराई जाएगी।
21 मार्च को काउंसि¨लग की तिथि निर्धारित की गई परंतु इस संबंध में कोई सूचना नहीं जारी की गई। इसके कारण शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के वादाखिलाफी के विरुद्ध शिक्षकों ने कहा कि आगामी 21 मार्च तक काउंसि¨लग निर्धारित न किए जाने की दशा में शिक्षक डायट परिसर में 23 मार्च से क्रमिक धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र प्रसाद यादव, रविचंद्र यादव, वीरेंद्र प्रताप ¨सह, लाल साहब यादव, राम दुलार यादव, श्रीकृष्ण पांडेय, सुनील यादव, अनिल ¨सह, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
उधर संघ के जिला मंत्री सतेंद्र ¨सह के नेतृत्व में शिक्षकों का दल एसपी से मिला। शिक्षकों ने कहा कि संजय ¨सह वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत को गत 14 मार्च को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। चंदवक थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। लेकिन हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
हमलावरों की अति शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की गई। इस मौके पर सूर्य भूषण पांडेय, डा.अखिलेश ¨सह, अश्वनी ¨सह, सुशील, सतीश पाठक, मनीष आदि मौजूद रहे।

More News you may Like :



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe