बीटीसी की 1000 सीटें और बढ़ेंगी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीटीसी की 1000 सीटें और बढ़ेंगी
कानपुर जिले में हैं 23 निजी बीटीसी कॉलेज
शहर में बीटीसी की 1000 सीटें बढ़ जाएंगी। नेशनल काउंसिल फार टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने 20 निजी बीटीसी कॉलेजों को मान्यता दे दी है।अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नरवल और शासन से संबद्धता लेकर बीटीसी की एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जिले में 23 निजी बीटीसी कॉलेज हैं। इनकी 50-50 सीटें (कुल 1150 सीटें) हर साल भरी जाती हैं।शैक्षिक सत्र 2015-16 से तमाम और बीटीसी कॉलेज खुल रहे हैं। सुभाष डिग्री कॉलेज को ही बीटीसी की 50 सीटों की मान्यता मिली है। सेठ श्रीनिवास डिग्री (एसएसए) मंधना ने बीटीसी के दो कॉलेजों यानी 100 सीटों की मान्यता ली है।जल्द जारी होगा एनओसीइसकी पुष्टि डायट प्रिंसिपल डॉ. केके ओझा ने की है। डायट प्रिंसिपल ने बताया कि एनसीटीई से मान्यता मिलने के बाद छह बीटीसी कॉलेजों ने संबद्धता का नान आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मांगा है।कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चरकी जांच-पड़ताल कराई जा रही है। जहां व्यवस्था दुरुस्त होगी, वहां की एनओसी जल्दी जारी कर दी जाएगी।अन्य कॉलेजों ने संबद्धता की एनओसी अभी तक नहीं मांगी है। हालांकि एनसीटीई से मान्यता मिलने की सूचना मिली है।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल