13 हजार शिक्षमित्रों को करना होगा इंतजार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दूसरे बैच के समायोजन के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को शासनादेश जारी
अधिक उम्र वाले शिक्षामित्र पहले होंगे समायोजित
दूसरे बैच के शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर 30 अप्रैल तक समायोजित होंगे
सृजित पद से ज्यादा संख्या वाले 13 हजार शिक्षमित्रों को करना होगा इंतजार , दूसरे बैच का समायोजन 30 तक वास्तविक रिक्तियों के आधार पर होगा समायोजन , दूरस्थ शिक्षा के जरिये बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने वाले दूसरे बैच के शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर 30 अप्रैल तक
समायोजित कर दिए जाएंगे। दूसरे बैच में बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले लगभग 87 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन होना है। दूसरे बैच के समायोजन के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
शासन ने दूसरे बैच के शिक्षामित्रों के समायोजन की कार्यवाही 30 जून तक पूरी करने का निर्देश दिया है। महोबा की चरखारी सीट पर उपचुनाव के चलते जिले में चुनाव आचार संहिता लागू है। महोबा में शिक्षामित्रों के समायोजन की कार्यवाही आचार संहिता खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी। दूसरे बैच के सभी शिक्षामित्रों का समायोजन करने पर 49 जिलों में सहायक अध्यापकों की संख्या इन जिलों में शिक्षकों के कुल सृजित पदों से लगभग 13 हजार ज्यादा हो जाएगी। लिहाजा शासन ने दूसरे बैच के शिक्षामित्रों को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के उपलब्ध/रिक्त पदों के सापेक्ष ही समायोजित करने का निर्देश दिया है।
जाहिर है कि दूसरे बैच के सभी शिक्षामित्रों का एक बार में समायोजन नहीं हो सकेगा। शिक्षक के सृजित पदों से अधिक संख्या में मौजूद लगभग 13 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का ओहदा पाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। परिषदीय शिक्षक का पद जिला संवर्गीय होता है और उनका एक जिले से दूसरे में तबादला नहीं किया जा सकता है। इसलिए सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित होने पर शिक्षामित्रों का नियमों के तहत एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है। सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का एक से दूसरे जिले में तबादला करने के लिए नियमावली में संशोधन करना होगा।
इस बारे में पूछने पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने कहा कि दूसरे बैच के जो शिक्षामित्र समायोजित नहीं हो पाएंगे, उनके समायोजन के बारे में बाद में विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षामित्रों के समायोजन में शिक्षकों के सृजित पदों की कमी को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद चार साल की सेवा पूरी कर चुके प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं। विभाग को उम्मीद है कि प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति से कुछ पद और रिक्त हो जाएंगे जिन पर शिक्षामित्रों को समायोजित किया जा सकता है।
अधिक उम्र वाले शिक्षामित्र पहले होंगे समायोजित
शिक्षामित्रों के दूसरे बैच का समायोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 19 जून 2014 को जारी शासनादेश के मुताबिक होगा। इसमें कहा गया था कि सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित होने की अर्हता पूरी करने वाले शिक्षामित्रों की सूची में अधिक उम्र वाले शिक्षामित्र का नाम ऊपर रखा जाएगा यानी समायोजन में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। यदि दो शिक्षामित्रों की जन्मतिथि समान हो तो अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में सूची में उनका नाम रखा जाएगा। चूंकि दूसरे बैच में सभी शिक्षामित्रों का समायोजन एक बार में नहीं हो पाएगा, इसलिए ज्यादा उम्र वाले को समायोजन में वरीयता दी जाएगी।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल