Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान में 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राजस्थान में 20 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती
आवेदन 14 अगस्त से, अंतिम तिथि 4 सितंबर
प्रदेश में 20 हजार तृतीय श्रेणी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभिन्न जिला परिषदों द्वारा इसके लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। पंचायतीराज मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बताया कि 14 अगस्त को पंचायतीराज विभाग की ओर से विस्तृत विज्ञप्ति जारी की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर है।

ऑनलाइन आवेदन, परिक्षा शुल्क, प्रतियोगी परीक्षा संबंधि अन्य विस्तृत जानकारी विभाग की बेवसाइट www.examtgt.rajasthan.gov.in पर 14 अगस्त से उपलब्ध होगी।
जयपुर 953, जोधपुर 2117, बाड़मेर 1696, अजमेर 329, टोंक 346, भीलवाड़ा 809, नागौर 840, कोटा 283, बारां 509, बूंदी 380, झालावाड़ 424, सीकर 245, दौसा 385, अलवर 918, भरतपुर 551, धौलपुर 1055, करौली 406, सवाईमाधोपुर 258, बीकानेर 876, चूरू 493, झुंझुनूं 200, श्रीगंगानगर 535, हनुमानगढ़ 344, पाली 393, जैसलमेर 424, जालोर 762, सिरोही 233, उदयपुर 1216, राजसमंद 470, चितौडगढ़ 339, प्रतापगढ़ 354, डूंगरपुर 389, बांसवाड़ा 468

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts