Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूलों में बढ़ेंगे 22 हजार शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


परिषदीय स्कूलों में बढ़ेंगे 22 हजार शिक्षक
बेसिक निदेशालय के प्रस्ताव पर बनी सहमति
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 22,000 पद बढ़ाने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इसके अनुसार वर्ष 2011 के बाद बढ़े प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद बढ़ाने का प्रस्ताव है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव पर सहमति लगभग बन गई है। प्राइमरी में शिक्षकों के 20,100 और उच्च प्राइमरी में 2400 पद बढ़ाए जाएंगे। हालांकि, बेसिक शिक्षा निदेशालय करीब 40 हजार पद बढ़वाना चाहता था, लेकिन वित्त विभाग ने इस पर कैंची चला दी।

सूबे में वर्ष 2011 के बाद प्राइमरी के 10,366 व उच्च प्राइमरी के 1052 स्कूल बढ़े। हालांकि शिक्षकों के पद नहीं बढ़ाए गए। इन स्कूलों में शिक्षकों के पद आखिरी बार 2011 में स्वीकृत किए गए थे।तब प्राइमरी में 3,89,269 तथा उच्च प्राइमरी में 1,61,597 पद थे। शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। शासन स्तर पर पिछले दिनों हुई बैठक में सहायक अध्यापक के पद बढ़ाने पर चर्चा हुई थी जिसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया था। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार प्राइमरी में 30 और उच्च प्राइमरी में 35 बच्चों पर एक शिक्षक की व्यवस्था की गई है। इसी के आधार पर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्तियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री देंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र ः नियुक्ति व समायोजन का प्रचार-प्रसार कराने के लिए मुख्यमंत्री के हाथों से 10 प्रशिक्षु शिक्षकों और शिक्षक बनने वाले 10 शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र दिलाने की तैयारी है। इसके लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है। उनसे समय मिलते ही कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts