आज की SCERT और बेसिक शिक्षा के सचिव Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक टीम scert और बेसिक शिक्षा के सचिव आदि उच्च अधिकारियों की मीटिंग की जानकारी को तत्पर रहा,यथा -
1- डाईरेक्टर बेसिक शिक्षा श्री डी बी शर्मा से डाटा ऑनलाइन और गलत अभ्यर्थीयों पर कार्यवाई की माँग करते हुए बात हुई जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लेख किया गया,अगले सप्ताह तक डाटा ऑनलाइन आदि कार्यवाई का वादा किया !

2- वेतन /मानदेय की प्रक्रिया अगले दस दिन में प्रारम्भ हो जायेगी,बजेट की प्राप्ति हो गयी है अब अकाउंट खोलने का काम होगा फ़िर मानदेय भेज दिया जायेगा !
3- क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थीयों के सैद्दान्तिक प्रशिक्षण पर कोई निर्णय नहीं हुआ है !
चूँकि प्रशिक्षण पर कोई निर्णय नहीं हुआ है सो विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश होने पर हमें भी घर बैठने की पूर्ण आशंका है,
मित्रों,हमें इस शासन और प्रशासन से स्वेच्छाचार से किसी भी कार्य के आपके हित में समयानुसार किये जाने की अपेक्षा बेमानी ही होगी,हमने नौकरी सामूहिक रूप में लड़ के पायी है तो हर काम लड़कर ही करवाना होगा !
केवल यही एकमात्र उपाय है की संगठन बना भीड़ दिखाइये और दवाब बना काम करवाईये अन्यथा पक्षपातपूर्ण मानसिक और आर्थिक अत्याचार को शारीरिक रूप में बर्दाश्त करने के लिये तन,मन,धन से तैयार रहिये !
जिस भी अभ्यर्थी को ये नौकरी बेमतलब या अपने कद के हिसाब से छोटी लगे तो उन पर कोई दवाब नहीं है ऐसे लोग स्वेच्छा से नौकरी छोड़ कर इच्छित जॉब में जा सकते हैं पर यदि आपको ये जॉब करनी है तो आप महिला हों या पुरुष आपको जब तक नौकरी करनी है संगठन मजबूत रख दवाब बना काम करवाने होंगे अन्यथा उक्त शोषण को तैयार रहें !
22मई को टीईटी संघर्ष मोर्चा ने अपनी ट्रैनिंग आदि मांगो को लेकर scert घेराव का कार्यक्रम रखा है इसमें हमें भारी भीड़ दिखा दवाब बनाना होगा सो पूरे प्रदेश के प्रशिक्षु अध्यापक अपनी उपस्थिति को अनिवार्य बनाये ! इससे पहले हर संकुल /ब्लॉक /जिले में संगठन बना मीटिंगें आयोजित कर 22 के घेराव को जाग्रत करना होगा,हर संकुल /ब्लॉक /जिले से लखनऊ जाने वाले साथियों और ना जाने वाले गद्दारो की को सूचीबद्ध कर संख्या निर्धारण करना होगा,हर सदस्य का ब्यौरा यथा - नाम,स्कूल,सम्पर्कसूत्र आदि लिखित में मोर्चे के पदाधिकारी संकलित करें,
22 को लखनऊ चलो का नारा मोबाइल मेसेज और फ़ेसबुक,व्हाट्स एप्प पर गुंजाने के साथ सभी व्यक्तिगत सम्पर्क कर संगठित करें,अभी नहीं तो कभी नहीं ! 22 को scert चलो ! 


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details