Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूलों में दाखिले की बनेगी रणनीति : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्राइमरी के बच्चे भी बोलेंगे हाउ आर यू

गोंडा: अब वह दिन दूर नहीं, जब प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चे भी कान्वेंट स्कूलों के जैसे ही इंग्लिश बोलते नजर आएंगे। यहां के बच्चे भी अंग्रेजी में न केवल बोलेंगे, बल्कि शिक्षा भी हासिल करेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा क्षेत्र झंझरी के प्राथमिक विद्यालय रानीपुरवा व कर्नलगंज बीआरसी परिसर में स्थित प्राइमरी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए चयनित किया है।

यहां पर पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने इन स्कूलों में शैक्षिक स्टॉफ की तैनाती के साथ ही अन्य प्रबंध कर लिए हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इससे प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाया जाएगा। इन स्कूलों में चार-चार स्टॉफ तैनात किया जाना है।
दाखिले की बनेगी रणनीति
- अंग्रेजी माध्यम से शुरू होने वाली शैक्षिक गतिविधियों को देखते हुए यहां पर नए सिरे से बच्चों के दाखिले की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लिया जायजा
- सोमवार को बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने कर्नलगंज बीआरसी परिसर के प्राइमरी स्कूल व रानीपुरवा प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल की। यहां पर उन्होंने विभागीय कर्मियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। यहां पर हुई बैठक में विभिन्न शिक्षक संगठनों के नेता भी मौजूद थे।
मंत्री ने ली जानकारी
- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप ¨सह ने सोमवार को बीएसए को बुलाकर अंग्रेजी माध्यम से शुरू होने वाले स्कूली शिक्षा के बारे में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इनसेट
हटेगा लेखा दफ्तर
- रानीपुरवा स्थित प्राइमरी स्कूल में चल रहा लेखाधिकारी का दफ्तर हटाया जाएगा। इसके लिए बीएसए ने आवश्यक दिशा निर्देश लेखा कार्यालय के अनुपम पांडेय सहित अन्य कर्मियों को दिया है। दरअसल, यहां पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा के कारण कमरों की आवश्यकता होगी। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts