बीटीसी के प्रशिक्षणार्थी सीखेंगे जूडो-कराटे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीटीसी के प्रशिक्षणार्थी सीखेंगे जूडो-कराटे
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों को जूडो-कराटे में पारंगत बनाएगा। इसके पीछे मकसद है कि बीटीसी करने वाली लड़कियां जब दूर-दूराज के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती पाएं तो अपनी रक्षा वे खुद कर सकें। एससीईआरटी ने इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है।

वहां से मंजूरी के बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। मौजूदा समय बेसिक शिक्षा के उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एससीईआरटी चाहता है कि इसी आधार पर डायटों में बीटीसी करने वालों खासकर छात्राओं को भी जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जाए। पहले चरण में लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर नगर, इटावा, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, इलाहाबाद, झांसी, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद, गोंडा और बांदा में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव है। एससीईआरटी का मानना है कि बीटीसी प्रशिक्षण के बाद शिक्षक बनने वाले खुद परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दे सकेंगे। इससे प्रशिक्षक नहीं बुलाने पड़ेंगे और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया जा सकेगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe