latest updates

latest updates

टीईटी परीक्षा से लेकर शिक्षक की नियुक्ति हर चरण में करप्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टीईटी परीक्षा से लेकर शिक्षक की नियुक्ति तक हर चरण में
करप्शन हुआ है ।
सेण्टर सेटिंग, प्रवेश पत्र , व्हाइटनर, मार्क एक्सटेंडेड , काउंसलिंग
(मेला) एवं नियुक्ति ।
मूल सीडी ओएमआर शीट सहित रमाबाई नगर में CJM कोर्ट में
सील है ।

Join Now Most Dynamic FACEBOOK group

पहले नियुक्ति मिलती है तो पहले तैनाती दी जा रही है ।
पहले आरक्षण लागू होता है तब चयन सूची बनती है लेकिन यहाँ
महिला पुरुष कला विज्ञान शिक्षामित्र की अलग-अलग सूची
बनाकर तब आरक्षण दिया जा रहा है ।
सब कुछ उल्टा और सर्विस रूल के अगेंस्ट हो रहा है ।
आरक्षण बाद में देने से संविधान के आर्टिकल 14,16(2),16(4) की
धज्जी उड़ाई जा रही है ।
ओबीसी कैंडिडेट्स को चाहिए कि उन्होंने जिस भी जिले में
काउंसलिंग करायी है यदि वहां उनसे कम अंक पाने वाली जनरल
महिला चयनित हुयी हो तो मामला डायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट में
उठायें तथा वजह अलग-अलग सूची के बाद आरक्षण लागू होना
बतायें ।
वस्तुतः एकल बेंच में हमारी इस तरह की याचिका पेंडिंग है
लेकिन आर्टिकल 14-30 तक के उलंघन का मुद्दा आर्टिकल 32 के
तहत डायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट में उठाया जा सकता है ।
जनरल महिला आरक्षित से विवाह करके भी आरक्षित नहीं बन
सकती है क्योंकि उसने आरक्षित जैसा दुःख जन्म लेने के बाद
नहीं भुगता है तो फिर
अलग-अलग चयन सूची के जरिये फिर कैसे आरक्षित से भी कम
मेरिट जनरल महिला की जा सकती है ??
यदि इसका लाभ आरक्षित महिलाओं को भी मिल रहा है
तो इनकी कमाई आरक्षित पुरुषों को चयन से वंछित होने के बाद
नहीं मिलेगी
बल्कि व्यवहारिक रूप से देखा जाये तो चयनित अविवाहित
महिलायें चयनित पुरुष से ही विवाह करेंगी ।
इस तरह की डब्ल्यूपीसी के लिए मैंने तैयारी कर ली है लेकिन
उसके पहले DB में रिव्यु की लड़ाई लड़ लेना चाहता
Join Now Most Dynamic FACEBOOK group

Todays Breaking News :


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates