latest updates

latest updates

सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अब होंगी सभी वैकेंसी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अब होंगी सभी वैकेंसी
लखनऊ (ब्यूरो)। सरकारी व अर्द्ध सरकारी विभागों में स्थायी और संविदा पर होने वाली भर्तियों और रिक्तियों की सूचना अब सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.org पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाएंगी। प्रमुख सचिव श्रम अरुण कुमार सिन्हा ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि रिक्तियों के साथ होने वाली भर्तियों के बारे में भी जानकारी दी जाए जिससे धांधली की आशंका कम रहे।
श्रम विभाग की मंशा है कि युवाओं को रोजगार की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इसीलिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर स्थायी और अस्थायी रिक्तियों की सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे युवाओं को एक ही क्लिक पर सभी विभागों में रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हो सके।
प्रमुख सचिव श्रम ने जारी शासनादेश में कहा है कि 15 मई से 15 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवायोजन पोर्टल पर रिक्त पदों व भर्तियों के संबंध में सूचना अपलोड करने की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों से अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पोर्टल पर जानकारी डालने के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है। इसका नंबर 0512-2500173 है। हेल्प लाइन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।
•स्‍थायी के साथ संविदा भर्ती का भी ब्यौरा होगा ऑनलाइन, शासनादेश जारी
•रिक्तियों के साथ होने वाली भर्तियों के बारे में भी दी जाए जानकारी
पोर्टल पर एेसे करें पंजीकरण
इस पर पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए बेरोजगारों को सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकरण आईकॉन को क्लिक करना होगा। इसमें अभ्यर्थी अपनी श्रेणी, अपना नाम, मोबाइल नंबर, एवं ई-मेल आईडी को भरना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले के मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा। इसके सहारे वह पंजीकरण फॉर्म खोलते हुए अपना पूरा ब्यौरा उसमें भर सकेगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates