प्राथमिक स्कूलों में एक घंटे 'रेडियो क्लास' : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक के बाद अब प्राथमिक स्कूलों में ट्रांजिस्टर (रेडियो) की आवाज गूजेंगी. जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने विकासअभिदान फंड से प्रत्येक परिषदीय प्राथमिक स्कूल को रेडियो खरीदने के आदेशदिए हैं. रेडियो माध्यम से निर्धारित तिथियों में एक घंटे की पढ़ाई होगी.उच्च प्राथमिक स्कूलों में अभी तक निर्धारित तिथियों में रेडियो के माध्यम से एक घंटे की पढ़ाई मीना मंच से होती रही है.
Join Now Most Dynamic FACEBOOK group
लेकिन अब यह व्यवस्था प्राथमिक स्कूलों में भी लागू होने जा रही है.बेसिक शिक्षा विभाग ने अब हर प्राथमिक स्कूल में रेडियो की अनिवार्यता करदी है. अभी हाल में प्रत्येक प्राथमिक स्कूल में विकास अभिदान फंड में भेजी गई पांच हजार की धनराशि से बीएसए ने जल्द से जल्द एक-एक रेडियो (ट्रांजिस्टर) खरीदने के निर्देश दिए हैं. इस आशय का पत्र सर्व शिक्षा सेसभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भेजा गया है.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रविशंकर का कहना है कि स्कूल में रेडियो की राष्ट्रीय कार्यक्रमों में वैसे भी जरूरत पड़ती रहती है. लेकिन अब रेडियोके माध्यम से प्राथमिक स्कूलों में मीना मंच के कार्यक्रम बच्चों को सुनाए जाएंगे. सभी स्कूलों के शिक्षक हर हालत में जल्द से जल्द विकास अभिदान फंड से रेडियो की खरीदारी कर लें.

Join Now Most Dynamic FACEBOOK group

Todays Breaking News :



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe