प्रमोशन नियमावली होगी संशोधित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एलटी से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन नियमावली होगी संशोधित

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति के लिए नियमावली में संशोधन किया जाएगा। नियमावली में संशोधन प्रक्रिया 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी। हाल ही में शासन के अधिकारियों के साथ राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में इस पर सहमति बनी है। एलटी ग्रेड से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति 2009 के बाद से नहीं हुई है।
Join Now Most Dynamic FACEBOOK group 
इस बात पर भी रजामंदी बनी कि प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति के लिए नियमों में शिथिलता देने का संशोधित प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना ने बताया कि नियमावली में संशोधन के बाद पदोन्नति की कार्रवाई जुलाई तक पूरी करने का इरादा विभागीय अधिकारियों की ओर से जताया गया। राजकीय शिक्षकों को मुख्य और प्रतिष्ठित चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग पर यह तय हुआ कि इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाएगा। तय हुआ है कि राजकीय शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के दो महीने बाद जिन शिक्षकों की सामान्य भविष्य निधि देयकों का भुगतान नहीं हुआ है, उनके संबंध में विभागीय वेबसाइट पर कारणों सहित स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

आज से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) परीक्षा-2015 की तैयारी पूरी हो गई है। 31 मई को होने वाली यह परीक्षा 24 जिलों में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी। आयोग के सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट से परीक्षा के लिये आवश्यक प्रवेश पत्र 10 मई 2015 से डाउन लोड कर सकेंगे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Join Now Most Dynamic FACEBOOK group

Todays Breaking News :




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe