प्रशिक्षु न प्रशिक्षक, कोरम पूरा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सिद्धार्थनगर : ब्लाक संसाधन केंद्र पर तीन महीने तक चलने वाला प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण महज कागजी खाना-पूरी तक सिमट कर रह गया है। प्रशिक्षण के लिए 146 शिक्षकों का नामांकन है, परंतु सोमवार को मौके पर मिले, मात्र 59 प्रशिक्षु। इनको प्रशिक्षण देने के लिए पांच प्रशिक्षक तैनात किए गए हैं, जिनमें मौके पर केवल दो ही प्रशिक्षक मौजूद मिले।
डुमरियागंज में विगत दिनों 146 प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती हुई। जिन्हें सर्वप्रथम शुरूआती के तीन महीनों में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद 21 मई से इनका बीआरसी पर तीन महीने के लिए सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इनको प्रशिक्षण देने के लिए वरिष्ठ सह समन्वयक वेद प्रकाश श्रीवास्तव, सह समन्वयक धर्मराज दुबे, मुश्ताक अहमद, जनार्दन शुक्ला व महफूजुल हक को नियुक्त किए गया। दो-तीन दिन प्रशिक्षण कुछ ठीक-ठाक चला, परंतु अभी दस दिन भी पूरे नहीं हुए कि अब यह महज औपचारिकता तक ही सिमट कर रह गई । इधर पांच दिनों तक अवकाश कर दिया गया। इसके बाद जब सोमवार को फिर से प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ तो प्रशिक्षुओं की उपस्थिति आधी भी नहीं रही, तीन कमरों में चलने वाला प्रशिक्षण मात्र एक कमरे में सिमट गया। 146 में से केवल 59 ही प्रशिक्षु शिक्षक आज मौजूद दिखे। धर्मराज दुबे व जनार्दन शुक्ला को छोड़, बाकी प्रशिक्षक भी गायब रहे।

उपस्थित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता, कार्यक्रम के परिणाम, सामाजिक विषय के पाठ योजना आदि बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अजय कुमार, आबिद अली, ग्रीस चंद्र, कृष्णा बाजपेयी, सुधाकर वर्मा, वर्षा सक्सेना, निधि अग्रहरि, रेनू कुमारी, रूचि, अमरावती आदि उपस्थित रहे।

...

रजिस्टर भी मिले अधूरे

..

प्रशिक्षण पूरी तरह मजाक बनकर रह गया है। हैरानी की बात यह रही कि जिन प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण हो रहा है, उनमें कौन-कौन उपस्थित है और कौन अनुपस्थित इसका रजिस्टर भी अधूरा दिखा। मतलब बाद में किसी दिन सभी लोगों की एक साथ हस्ताक्षर बनाने की व्यवस्था यहां दी गई है। कहना गलत न होगा कि यदि विभागीय अफसरों ने ध्यान नहीं दिया तो प्रशिक्षण आगे चलकर पूरी तरह कागज में सिमट कर रह जाएगा।

..

प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें किसी प्रकार की खाना-पूरी क्षम्य नहीं मानी जाएगी। स्वयं इसकी जांच करेंगे और जो अनुपस्थित मिलेगा, उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

मनीराम वर्मा,

बीईओ - डुमरियागंज
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details