Breaking Posts

Top Post Ad

बचे शिक्षा मित्र भी 30 तक बनेंगे शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बचे शिक्षा मित्र भी 30 तक बनेंगे शिक्षक
लखनऊ (ब्यूरो)। दूसरे चरण में दूरस्थ शिक्षा से प्रशिक्षण प्राप्त 91,104 शिक्षा मित्रों में जो शेष बचे हैं, उन्हें 30 जून तक सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित कर दिया जाएगा। इसके लिए प्राइमरी में अध्यापक व उच्च प्राइमरी में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति करते हुए और 30 जून को रिटायर होने वाले शिक्षकों से रिक्त होने वाले पदों पर शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सोमवार कोबेसिक शिक्षा अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिया। उन्हें बताया गया कि प्रदेश के 21 जिले ऐसे हैं जहां शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए पर्याप्त संख्या में पद नहीं हैं। प्रदेश में दूसरे चरण के प्रशिक्षण प्राप्त करीब 50हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पदपर समायोजित किया जा चुका है।
राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बना रही है। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को समायोजित करते हुए सहायक अध्यापक बनाया जा चुका है। दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जाना है।
शासन ने पहले 31 मई तक शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का निर्देश दिया था, लेकिन शिक्षकों के पद कम होने की वजह से समायोजन में बाधा आ रही है।प्रदेश के 21 जिलों में कम पड़ रहे हैं पदइन जिलों में समायोजन में आ रही बाधाबेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बताया कि बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, बरेली, बदायूं, आजमगढ़, बहराइच, सीतापुर, रायबरेली, रामपुर, श्रावस्ती, ललितपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, वाराणसी, सोनभद्र व लखनऊ में सहायक अध्यापक के पद रिक्त न होने की वजह से शिक्षा मित्रोंके समायोजन में बाधा आ रही है।
सचिव बेसिक शिक्षा ने इस पर निर्देश दिया कि पदोन्नति व 30 जून को रिटायर होने वाले शिक्षकों के रिक्त होने वाले सहायक अध्यापक के पदों में इनके समायोजन की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके बाद भी पद कम पड़ते हैं तो इसकी जानकारी शासन को दी जाए।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Facebook