296 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सहायक अध्यापक की नियुक्ति पाए अभ्यर्थी निराश
सुल्तानपुर। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नौकरी पाए 296 अभ्यर्थियों को दूसरे दिन ही निराश होना पड़ा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के नियुक्ति पत्र वितरण पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद बीएसए ने नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है।
15 हजार सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया में जिले में 300 सीटें आवंटित थी। इसके लिए दो चरणों में काउंसलिंग के बाद नौ नवंबर को मेरिट सूची जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने 296 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया था जिसमें कई अभ्यर्थियों ने आवंटित स्कूलों में जॉइनिंग भी कर ली थी। नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने की सूचना मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए से स्पष्टीकरण मांग लिया। सचिव ने कहा है कि सभी बीएसए को काउंसलिंग कराने एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे न कि नियुक्ति पत्र वितरित करने के। सचिव की नोटिस मिलने के बाद बीएसए रमेश यादव ने 10 नवंबर को आदेश जारी कर निर्गत नियुक्ति पत्र को स्थगित करने का निर्देश जारी कर दिया है। स्थगनादेश के बाद 296 अभ्यर्थियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है कि वे दीपावली की छुट्टियों के बाद स्कूल जाएं अथवा नहीं। इस संबंध में बीएसए रमेश यादव ने बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश में नियुक्ति पत्र न वितरित किए जाने का उल्लेख नहीं था। स्पष्टीकरण की नोटिस मिलने के बाद हमने नियुक्ति प्रक्रिया पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। सचिव के निर्देश के क्रम में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सचिव के स्पष्टीकरण की मांग के बाद बीएसए ने लगाई रोक
सचिव के निर्देश के बाद ही होगी कार्रवाई ः बीएसए
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC