स्थायी तैनाती के लिए प्रशिक्षु शिक्षक कल से देंगे परीक्षा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मोतीगंज (गोंडा)। प्रदेश में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के आदेश पर जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात हुए प्रशिक्षु शिक्षक अब स्थायी तैनाती के लिए सोमवार से परीक्षा देंगे। तीन माह का सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा कर चुके मंडल भर के 2455 प्रशिक्षु शिक्षकों की दो दिवसीय परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य व परीक्षा प्रभारी मनोहरलाल ने बताया कि देवीपाटन मंडल के 2455 प्रशिक्षु शिक्षकों की दो दिवसीय परीक्षा के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, सरयू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर दो पालियों में होने वाली परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्रवार खंड शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा परीक्षा की सुचिता बरकरार रखने के लिए बीएसए, डीआईओएस व उनकी अगुवाई में सचल दल निरीक्षण करेगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC