केंद्रीय मंत्री के आवास पर शिक्षामित्र देंगे धरना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, आगरा: काली दीपावली मनाने के बाद शिक्षामित्रों ने एक बार फिर आंदोलन का एलान कर दिया है। 16 नवंबर से केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के आवास पर शिक्षामित्र बेमियादी धरना शुरू करेंगे। 12 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद का समायोजन निरस्त कर दिया था। इसके बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन किया था।

केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने शिक्षामित्रों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन दीपावली पर वेतन तक न मिलने और मांगें पूरी न होने पर शिक्षामित्रों ने दोबारा आंदोलन की राह पकड़ी है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र छौंकर ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 16 नवंबर से धरना शुरू होगा। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षामित्र केंद्रीय मंत्री के खंदारी स्थित आवास पर धरना देंगे, जबकि पूर्वाचल के शिक्षामित्र प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन करेंगे। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक कोई भी मंत्री के आवास से नहीं हटेगा।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC